आबूरोड, 06 जुलाई। सेंट जाॅन्स स्कूल में एक भव्य समारो का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र समिति के चयनित समस्त छात्र पदाधिकारियों ने पद व गोपनियता की शपथ ली । विद्यालय में आज प्रार्थना सभा के उपरांत टीचर इंचार्ज अन्नपूर्णा शर्मा ने प्राचार्या उमाष्याम का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । प्राचार्या ने सभा को संबोधित किया । छात्र पदाधिकारियों को परिचित करवाते हुए आदर्ष पदाधिकारी बनने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर विद्यालय ’हेड बाॅय’ यषपाल सिंह देवडा कक्षा 12वीं विज्ञान तथा ’हेड गर्ल’ अवनि मेहता कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग को विद्यालय ध्वज, बैज एवं पद-पट्टा प्रदान कर पदस्थापित किया तथा पद व गोपनियता की शपथ दिलाई ।
इसके उपरांत अन्य पदाधिकारियों यथा अनुषासन कप्तान अजु आचू कक्षा 12वीं विज्ञान, सांस्कृतिक कप्तान विषाखा अग्रवाल कक्षा 12वीं विज्ञान, साहित्यिक कप्तान चारूल अग्रवाल कक्षा 12वीं वाणिज्य तथा खेल कप्तान बिबिन बेनी कक्षा 12वीं विज्ञान को पद-पट्टा एवं बैज प्रदानकर पद व गोपनियता की शपथ दिलाई ।
इसी श्रृंखला में चारों सदनों के षिक्षकों ने अपने-अपने सदन के कप्तानों यथा सुधा चक्रवर्ती ने एमराल्ड सदन की कप्तान अनुष्का चक्रवर्ती, कुमुद सिंह ने रूबि सदन के कप्तान महिपाल सिंह, रमेष सुथार ने सफायर सदन की कप्तान राजेष्वरी राॅय, ममता पुरी ने टोपाज सदन के कप्तान जयदित्य मिश्रा को सदन ध्वज, पद, पट्टा एवं बैज पहनाकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी सौंपी । ’हेडबाॅय’ ने उन्हे पद व गोपनियता की शपथ दिलाई । चारों सदनों के अन्य पदाधिकारियों को भी बैज पहनाकर पदभार सौंपा गया ।
इस अवसर पर कक्षाध्यापकों ने भी कक्षा प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर उन्हें पदासीन किया । छात्र पदाधिकारियों ने उनकी कत्र्तव्यनिष्ठाव उसमें सदैव तत्पर रहने का विष्वास दिलाया । इस शुभ अवसर पर छात्रों ने नृत्यगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी राष्ट्रगान के उपरांत सभा का समापन किया गया । इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में नेतृत्व की, सामंजस्य की व सहयोग की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं षिक्षकगण उपस्थित थे ।