आबू पर्वत के दिलवाड़ा मंदिर में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीन का उद्घाटन उपखंड अधिकारी डॉ रविंद्र गोस्वामी, वन संरक्षक डीएफओ बालाजी करी, पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर के नेतृत्व में हुआ। मंदिर परिसर में एक मशीन इंस्टॉल करी है उसका नाम है प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीन उसको हम बॉडी क्रशिंग मशीन भी बोलते हैं तो इस मशीन का उपयोग किस तरह से करना है कि मशीन के अंदर एक सेंसर होता है जिसमें आपको बोतल डाल नहीं होती है जब आप बोतल अंदर डालते हैं तो मॉडल अपने आप अंदर कंप्रेस हो जाता है और उसके बदले में आपको कुछ कैश बैक कूपन से मिलते हैं तो कैशबैक कूपंस अगर आपको कलेक्ट करने होते तो उसके लिए आपको की पैड का इस्तेमाल करना पड़ता है हमारे पास टोटल ऑफर चार प्रकार के हैं जिसमें पहला ऑफर है वह पेटीएम का है दूसरा जो ऑफर है वह रिलायंस मार्ट का है तीसरा जो ऑफर है वह कॉफी बायबेला का है और चौथा जो ऑफर है लेना है तो हर बोतल के ऊपर आपको कुछ ना कुछ कैशबैक मिलता है आपको प्राप्त करने का अवसर मिलेगा तो कृपया करके आप इसमें प्लास्टिक बॉटल डालें यहां में ना डाले हो जाएगी और आगे जाकर उसे रीसायकल कर दिया जाएगा।
यह मैन्युफैक्चर मशीन मुंबई से है। अधिकारी आपके द्वारा फीता काटकर मशीन का उद्घाटन किया गया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, उपाध्यक्ष अर्चना दवे ,पार्षद सुनील आचार्य, भारत लालवानी, भगवानाराम राणा, राधा राणा, इंदिरा कंवर कस्तूरी कंवर, पारुल मेघवाल, नगरपालिका कर्मचारी राजस्व अधिकारी जितेंद्र व्यास, राजस्व निरीक्षक महेंद्र बंजारा, कनिष्ठ लिपिक शिल्पा बिस्ट, इत्यादि मौजूद थे