माउंट और मानसून का अनोखा रिश्ता है, जैसे ही मानसून आता है माउंट आबू के सभी झरने शुरू हो जाते है और पर्यटक नहाने का भरपूर आनंद उठाते है, माउंट आबू मार्ग पर स्थित 20 न. पिल्लर सबसे प्रसिद्ध झरना है जहा पर माउंट आबू आने से पहले पर्यटक नहाने का लुफ्त उठाते है |
लेकिन समय के साथ हादसों की आशंका के चलते 20 न. पिल्लर पर तार बंदी कर पर्यटक का वहा जाना वर्जित कर दिया गया, जिसके चलते पर्यटक सालो से झरने में नहाने का आनंद अब नहीं ले पा रहे और इसके चलते हमें लोगो ने वहा पर तारबंदी हटवाने की गुज़ारिश की | हाल ही में प्लास्टिक फ्री माउंट आबू आबूटाइम्स द्वारा लिए गए इंटरव्यू पर जब हमने एस.डी.एम से कुछ सुरक्षा इंतज़ाम कर तार बंदी हटवाने की अपील करी तो एस.डी.एम डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने हमें विश्वाश दिलाया की जल्द ही वह पर तार बंदी हटा दी जाएगी |