माउंट आबू एक पर्यटन स्थल होने के कारण यहाँ की जनसँख्या सिमित है जिसके चलते यहाँ होने वाली बहुत बड़ी दिखती है खास कर बात करे आत्महत्या की तो माउंट आबू में पिछले कुछ समय में कई युवा आत्म हत्या के मामले साम ने आये जिसके पश्चात कई दल बनाये गए जिससे की युवाओं को भटने से रोका जा सके, एक समय के बाद ये मामले थम गए थे लेकिन आज प्रातः फिर एक युवक ने नक्की झील में किड कर जान देदी |
जिस समय युवक झील में कूड़ा उससे कुछ ही दूरी पर पर्यटक पुलिस के जवान उपस्थित थे परंतु वह उसे बचा नहीं पाए। कुछ ही समय में युवक की मौत हो गई और नक्की के भीतर शव चला गया। सूचना मिलते ही माउंट आबू पुलिस प्रशासन थाना अधिकारी अचल सिंह अपनी जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और बोट हाउस के गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नक्की झील से बाहर निकाला गया। शव को निकालने के बाद उसे मगरमच्छ गार्डन बोर्ड के द्वारा ले जाया गया जहां पर उसके परिजनों को सूचना की गई और बुलाया गया ,पुलिस ने जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि युवक नारायण पुत्र वजाजी पावर हाउस ग्लोबल अस्पताल के पास रहता था जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष थी। शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया गया जहां पर शव का पोस्टमार्टम होगा और पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल कर रही है कि आखिरकार इस आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही है।।