सी.आई.टी. महाविद्यालय में मतदान के द्वारा छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। इस मतदान में वी0पी0, जनरल सेक्रेटरी, जोइंट सेक्रेटरी, जूनियर जोइंट सेक्रेटरी के चुनाव हुये। यह मतदान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग के जरिये किया गया।
यह अपने आप में नवीनतम सफल प्रयोग था। काॅलेज प्रशासन एवं छात्र कल्याण समिति के तत्वाधान में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया पुरी की गई। प्रत्याशियों के बीच काटे की टक्कर रही। सभी प्रत्याशियों ने अभियांत्रिकी के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। निदेशक श्री तेजस शाह ने नतीजे घोषित किये। मैकेनिकल इंजिनियरिंग के जयराजसिंह वाघेला वी0पी0 के पद पर विजयी रहें।
जनरल सेक्रेटरी मैकेनिकल इंजिनियरिंग के रोनक शर्मा बने। जोइंट सेक्रेटरी के पद पर मैकेनिकल इंजिनियरिंग की निकिता अग्रवाल विजयी रही। जूनियर जाइंट सेक्रेटरी के पद पर सिविल इंजिनियरिंग के बलवंत पुरोहित विजयी रहा।
साथ ही सी आई टी फील्स क्लब में कम्प्यूटर सांइस के हर्ष मंगल अध्यक्ष एवं सिविल इंजिनियरिंग की शाल्वी तोमर को सचिव तथा माइण्ड रिपल क्लब में मैकेनिकल इंजिनियरिंग के अभिजीत नोटियाल को अध्यक्ष एवं सिविल इंजिनियरिंग के परेश राजपुरोहित को सचिव मनोनीत किया गया। सभी विजयी एवं मनोनीत प्रत्याशियों को निदेशक श्री तेजस शाह ने शपथ दिलाते हुये कर्मठता से कार्य करने तथा अपने पद की गरिमा बनाये रखने को प्रेरित किया।