64 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र वर्ग में सेन्ट पाॅल्स सीनियर सैकेण्डरी आबूरोड़ ने आनन्द बाल विद्या मंदिर षिवगंज को आठ विकेट से हराकर क्रिके्रट प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया
विद्यालय के शारीरिक षिक्षक श्री खेमराज आढ़ा के अनुसार आनन्द बाल विद्या मंदिर षिवगंज एवं सेन्ट पाॅल्स सीनियर सैकेण्डरी आबूरोड़ के बीच फाइनल मेच खेला गया। जिसमें आनंद बाल विद्या मंदिर ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 113 रन का लक्ष्य खड़ा किया इसके जवाब में सेन्ट पाॅल्स स्कूल आबूरोड़ की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्य को महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया एवं खिताब पर अपना कब्जा जमाते हुए विद्यालय का नाम पूरे सिरोही जिले में रोषन कर दिया।
सेन्ट पाॅल्स स्कूल आबूरोड़ के विक्की कुमार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं मेहुल कुमार को सर्वश्रेष्ठ आॅलराउन्डर के अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में 19 वर्षीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता में सेन्ट पाॅल्स स्कूल आबूरोड़ के कार्तिक रावल को जिले के सर्वश्रेष्ठ आॅलरान्डर के खिताब से नवाजा गया।
इसी क्रम में 19 वर्षीय बेडमिंटन छात्रा वर्ग में सभी प्रतिभागी बालिकाओं ने शानदार प्रदर्षन करते हुए अपने विद्यालय सेन्ट पाॅल्स स्कूल आबूरोड को पूरे जिलें में दूसरा स्थान दिलवाया।
विद्यालय के निदेषक श्री सांवरमल जी जाट ने क्रिकेट तथा बेडमिन्टन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सपना सिंह चैहान ने विद्यालय के सभी विजेता छात्र-छात्राओं को उनके प्रभावी प्रदर्षन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी तथा अन्य बच्चों को भी खेल के प्रति रूचि दिखाकर अपनी योग्यता दर्षाने के लिए प्रेरित किया।
संस्था के अध्यक्ष श्री बन्नालाल जी जाट ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आषीर्वादस्वरूप अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं शारीरिक षिक्षक श्री खेमराज आढ़ा, जसवंत कुमार एवं दल प्रभारी नितेष मीणा को उनके सराहनीय मार्गदर्षन के लिए बधाई प्रेषित की।