माउंट आबू | 21 अक्राटूबर रात करीब 9:00 बजे करीब 62 सवारियों के साथ चल रही ट्रेवल्स बस माउंट आबू मार्ग पर पलट गई यह हादसा वीर बाबा मंदिर से करीब 1 की.मी आगे हुआ | खबर मिलते है ही एम्बुलेंस व अन्य अधिकारी सहायता हेतु पहुंचे एवं कुछ ही समय में सभी विध्यार्तियो को ग्लोबल अस्पताल पहुंचा दिया गया |
यह बस झुंझुनू से माउंट आबू भ्रमण के लिए विद्यार्थी को लाइ थी लेकिन विकत मोड़ पर ड्राइवर से बस संतुलित नहीं हो सके और पलट गई वाही ड्राइवर का कहना था की बस के ब्रेक फैल हिने के कारण यह हादसा हुआ, जिस पर पुलिस दृवार को मेडिकल के लिए गई थी |
तुरंत प्रभास से राहत कार्यो के बदोलत कोई जान हनी नहीं हुई वही कई बच्चो को हाथ पाँव आदि जगह चौटे आई वही 3 विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हुए | बस में विध्यार्तियो के सात अध्यापक भी थे |
हमेशा की तरह आबूवासी आगे बढ़कर बचाव कार्यो में आगे आये वही डॉक्टरी कर चुके वर्तमान एस.डी.एम डॉ रविन्द्र गोस्वामी अस्पताल पहुंचे व नगरपालिका आयुक्त जीतेन्द्र व्यास के साथ मिलकर मरीजो की पट्टी आदि करने लग गए |