नए बोर्ड की पलही सभा में सदन की गरिमा पर उठे सवाल, नाराज़ पार्षद ने बीच में ही छोड़ दी सभा


| December 18, 2019 |  

माउंट आबू, 18-12-2019, संजय अग्रवाल | नगर पालिका मीटिंग 01

नए बोर्ड की पहली मीटिंग ही ब्रेकिंग न्यूज़ बन गयी, जब पहली बार पार्षद बनी वार्ड न. 21 से कांग्रेसी पार्षद तस्लीम बाणों व वार्ड 18 से चौथी बार बने पार्षद सुनील आचार्य (भाजपा) के बीच तीखी बहस हो गई, सुनील आचार्य ने तस्लीम बाणों पर सदम की गरिमा का उलंघन करने का आरोप लगाया तो वही तस्लीम बाणों अपनी बहस पर अडी रही, जिसके अंत में सुनील आचार्य ने बीच में ही सभा छोड़ दी |

सभा में आज तय 20 बिंदुओ पर चर्चा की गयी जिसकी जानकारी के पहले आपको सभा से जुडी अन्य जानकारी देना चाहेंगे:-

1. बोर्ड की पहली मीटिंग हाल ही में दुरुस्त की गई लाइब्रेरी में राखी गयी |
2. एक सभा में 20 की जगह 5 से 10 बिन्दुओ पर होनी चाहिए चर्चा |
3. सभा की अध्यक्षता कर रहे नव निर्वाचित अध्यक्ष जीतू राणा सिर्फ हा/ ना करते दिखाई दिए
4. पूरी सभा में लगभग मौन रहे उपाध्यक्ष रंजित बनोधा
5. सदस्य के गैर जिम्मेदाराना बयान की बेठ चडी सदन की गरिमा
6. बिच में ही सभा को पार्षद सुनील आचार्य ने छोडा
7. महिला पार्षद जनहित की आवाज़ बनकर आई सामने

सभा में कीये गए बिन्दुओ पर चर्चा का निष्कर्ष:-

1. बैटरी से चलने वाली गाडिया माउंट आबू में आये, जिस पर अलग अलग सुझाव आये किसीने कहा भामाशाह अगर ऐसे गाडी दान देते है तो उसका रख रखाव और खर्चा भी वह ही उठावे, तो किसी ने कहा हर होटल अपने स्टार पर ऐसे पांच गाडिया लाये और उसे अपने होटल स्थर पर उपयोग करे … इसी विषय में मिडिया के द्रष्टिकोण से हमारा सुझाव है की जो टैक्सी ड्राइवर ख़ासकर साईटसिन कराते है वह जीप या टैक्सी बेचकर कर बैटरी से चलने वाली गाडिये ले आये जिसे न किसीकी की रोज़ी रोटी पर आंच आएगी, प्रदुषण भी कम होगा और पर्यटक को भी कुछ नया अनुभव हो सकेगा |


मीटिंग के एजेंडा

2. पार्किंग स्थल के मुद्दे पर सुझाव यह रहे की किचन गार्डन पर एक मंजिला पार्किंग बने, बस स्टैंड पर पीछे की तरफ लम्बी पार्किंग बने, अशोक वाटिका पर बहु मंजिला पार्किंग बने |

3. एक अशोक वाटिका और उदेश्य अनेक:-
पहले अशोक वाटिका को पार्किंग बनाने की चर्चा हुई,
फिर अशोक वाटिका पर स्ट्रीट वेंडर्स को बिठाने की बात कही,
फिर अशोक वाटिका में टाउन हॉल बनाने की बात की गई
अशोक वाटिका जो की पहले एक बड़ा सुन्दर एम्यूज़मेंट पार्क था आज व बस विकास की बहस के लिए लोकप्रिय मुद्दा बन कर रह गया है |

ऐसे और भी कई मुद्दों पर विस्तार रूप से नए बोर्ड के पहले सदन में चर्चा की गई |

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa