माउंट आबू | माउंट आबू को नए वर्ष पर मिला तौफा, सालो से रिपेयरिंग में आ रही अर्चने ख़त्म हो गई है, अब रिपेयरिंग करने के लिए सिर्फ एक कागज़ की फोर्मलटी होगी जिसमे लगने वाले सामान का भी ब्यौरा होगा यानि अलग से सामान के लिए टोकन नहीं लेना होगा |
कल प्रातः पूर्व उप मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा रतन देवासी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी साझा की गई, प्रेस कांफ्रेंस में न.पा अध्यक्ष जीतू राणा, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, ब्लाक अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी सहित कई पार्षद व समस्त पत्रकार सहित उपस्थित रहे |
बिना पट्टे वालो का क्या होगा
इस पर देवासी ने कहा यह परमिसन का पहला चरण है, सालो से रिपेयरिंग के आभाव में जनता परेशान है, पहले चरण के अनुसार कुछ लीगल फॉर्मलटी अनिवार्य होगी आने वाले समय में रजिस्ट्री सुदा या बिना पट्टो के भवन पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा |
एक हफ्ते के भीतर मिलेगी परमिशन
एक पेज के फॉर्म के साथ लीगल फॉर्मलटी व उक्त जानकारी आवेदन के दौरान देनी होगी, आवेदन के पश्चात परमिशन एक हफ्ते के भीतर देना अनिवार्य कर दिया गया है |
पोलो ग्राउंड का नवीनीकरण
देवासी ने जानकारी देते हुआ कहा की पोलो ग्राउंड का नया रूप जल्द ही जनता के सामने होगा, नए पोलो ग्राउंड का रूप खेल को बढ़ावा देते हुए नए खेलो को न्योता देगा वही शहर के बीच में बसे ग्राउंड की सुन्दरता भी लोगो को आकर्षित करेगी |
कांग्रेस द्वारा जारी मैनिफेस्टो की बात करे तो कई लुभावने वादे किये गए है जो की देवासी की प्रेस वार्ता के पश्चात सच होते दिख रहे है लेकिन लोगो की उमीदे बढ़ाते नए बोर्ड को हर वादा पूरा करने की चुनौती होगी जिसे हासिल कर 5 साल बाद फिर होने वाले चुनाव में यह बोर्ड अपनी राह आसान कर सकेगा |
अधिक जानकारी के लिए प्रेस वार्ता के पश्चात साझा किया गया पात्र निमं है:-