आबू उपखंड के समस्त निवासियों का जनता कर्फ्यू को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद। सभी उपखंड वासियों को मेरी तरफ से वायरस के फैलाव को रोकने में मदद करने में इतनी समझदारी से साथ देने के लिए भी तहे दिल से शुक्रगुजार । समस्त नागरिकों को यह भी सूचित किया जाता है की जनता कर्फ्यू अभी समाप्त नहीं हुआ है तथा 31 मार्च तक हमें संयम व सावधानी बरतते हुए स्वयं को घर में रखते हुए सुरक्षित रखना है इस दौरान पूरे जिले में पूरे राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है इस दौरान सभी व्यक्ति अपने घर में रहेंगे ।
केवल अति आवश्यक होने पर ही अपने घर से बाहर निकलेंगे इस दौरान निम्न प्रतिष्ठान को खुले रखने की इजाजत दी गई है:-
1) दूध की दुकान
2)फल व सब्जी की दुकान
3) किराने की दुकान
4) पेट्रोल पंप
5) बैंक
6) एटीएम
गैस सप्लाई व मेडिकल की दुकान इस दौरान सार्वजनिक परिवहन के सभी साधन जैसे कि बस ऑटो टैक्सी इत्यादि बंद रहेंगे तथा कोई भी वाहन अनावश्यक रूप से परिवहन नहीं करेगा मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम जनता कर्फ्यू की तरह ही आगामी आने वाले दिनों में राजस्थान में लागू की गई धारा 144 का पूर्ण दिल से व समझदारी से पालन करेंगे वह इस वैश्विक महामारी को अपने उपखंड में पैर जमाने नहीं देंगे।
– आज्ञा से
आबू प्रशासन