माउंट आबू | जहा एक तरफ आम तौर पर जंगलो से आग की खबर सामने आती है वही आज सामने आई खबर ने सभी को चौका दिया मिली खबर के अनुसार कुछ दीन पहले तीन व्यक्ति जंगल मार्ग से गौमुख के आगे चंदेला गाँव गए थे | लौटते वक्त यह व्यक्ति मार्ग भूलने से जंगल में भटक गए जिसमे से एक व्यक्ति उसी दिन व दूसरा व्यक्ति तीन दिन पश्चात वापस घर पहुँच गया था लेकिन जब तीसरा व्यक्ति घर नहीं लौटा तो उसके परिवार वालो ने 12 अप्रैल को थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई | रिपोर्ट के पश्चात जांच में जुटी पुलिस को आज शव बरामद हुआ |
आज पुलिस के साथ आपदा दल फिर तलाश में जुट गया गौमुख से लगभग 4 की.मी आगे करीब 3:00 बजे बांस में शव मिला, शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया जिसे प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्जलन (खाने की कमी) के कारण अधेड़ उम्र के व्यक्ति की म्रत्यु हो गई | थाना अधिकारी अंचल सिंह के नेत्रत्व में आपदा दल के सदस्य जैसे की राज कुमार राणा, विजय, शिवा, रमेश, महेश, प्रवीण, प्रेम, जगदीश, प्रकाश, पियूष, गोपी आदि अन्य आपदा दल व पुलिस कर्मीयो के कड़ी छानबिन के पश्चात अधेड़ का शव प्राप्त हो सका | म्र्तक की पहचान लालचाँद उर्फ़ ललु भाई पुत्र गंगा जी हुई है जो की आंबेडकर कॉलोनी निवासी था |
वही जहा लॉकडाउन के नियम अनुसार घर से बिना वजह निकलना शक्त प्रतिबन्ध है वही जंगलो में इस तरह जाना भी कई न कई नियमो का उलंघन है, लॉक डाउन के नियमो के चलते अगर आप भी ट्रेक या कसी और मकसद से जंगलो का रुख कर रहे है तो आप ऐसी गतिवधिया न करे और खुद को सुरक्षित रखे |