आबूरोड़ | कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अभियांत्रिकी महाविधालय सी.आई.टी महाविधालय ने अपना योगदान दिया हैं। समाज सेवा के लिये तकनीक के इस्तेमाल में हमेशा से ही अग्रसर सी.आई.टी महाविधालय इस बार भी मदद के लिये आगे आया हैं। महाविधालय की विज्ञान क्लब रोबोटिक्स के तीन छात्रों गौरव, गौतम एवं कार्तिक ने उच्चतम तकनीक से 20 फेस शील्ड का निर्माण किया हैं। काॅलेज की ही प्रयोगशाला में उपस्थित उपकरणों की सहायता से निर्मित 3-डी प्रिटंर तैयार किया गया हैं। इस स्वनिर्मित 3-डी प्रिटिंग ऑटोकेड साफ्टवेयर पर आधारित तकनीक हैं।
जो कोरोना जैसी जानलेवा बिमारी की रोकथाम में मददगार सिद्व होगी। चेयरमेन किशोर गांधी के प्रोत्साहन से ही काॅलेज प्रबंधन इस कार्य को सफलता पूर्वक करने मे सक्षम हो पाया। किशोर गांधी एवं महाविधालय के विधार्थियों ने यह 20 फेस शील्ड प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में प्रशासन को मदद हेतु भेट किये, एवं इस तकनीक का पुरा कार्य सम्पन्न हो चुका हैं, संस्था चेयरमेन किशोर गांधी ने प्रशासन को कहा की जरूरत पडने पर और हमारा तकनीकि महाविधालय और भी फेस शील्ड मुहैया कराने में सक्षम हैं। इस दौरान यु.आई.टी सेक्रेटरी श्री कुशल कोठारी, आबूरोड तहसीलदार श्री दिनेश आचार्य, आबूरोड सी.डी.पी.ओ श्री नितिन गहलोत एवं एनफोर्समेंट इन्सपेक्टर श्री अतुल वढाया उपस्थित थें।
इसके उपरोक्त भी लॉकडाउन के शुरूआती दिनों से ही जिले के इस सर्वोत्त्तम तकनिकी महाविद्यालय द्वारा भोजन व्यवस्था आदि बड़े पैमाने पर की जा चुकी है |