आबूरोड, 30 अप्रैल । सेंट जाॅन्स स्कूल प्राचार्या उमाश्याम के अनुसार विद्यालय में गत दिनों से कक्षा सीनियर के. जी. से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए युओलो टेक्नोलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर, कर्नाटका के द्वारा युओलो नोटस मोबाइल एप के माध्यम से संबंधित विषयाध्यापकों द्वारा छात्रों को आॅनलाइन टेक्सट नोट, पीडीएफ नोट, आॅडियो तथा विडियो के माध्यम से कक्षाऐं संचालित की जा रही हैं |
साथ ही छात्रों को आॅनलानइन विभिन्न एक्टिविटियाॅं यथा आर्ट, डांस, कहानी, कविता, योगा की कक्षाऐं भी सम्पादित करवाई जा रही है, जिससे लाॅक डाउन के चलते किसी भी विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य में बाधा उत्पन न हो, बिना किसी व्यवधान के छात्र अपने घर में ही मोबाइल के माध्यम से अपना अध्ययन कार्य पूर्ण कर सकंे, छात्रों के किसी प्रकार के शंका या सवाल को हल करने के लिए अध्यापकों द्वारा उनका मोबाइल पर ही निराकरण करवाया जा रहा है।
प्राचार्या के अनुसार इस मोबाइल एप के माध्यम से बच्चों को अधिक से अधिक, विषयाध्यापकों के माध्यम से ज्ञानार्जन करवाया जा रहा है, जो छात्रांे के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है।