माउन्ट आबू का तापमान आज अचानक गिर गया और मौसम विभाग के अनुसार तापमान 5.4 डिग्री रहा। कुम्हारवाडा और गुरूषिखर की बात की जाए तो इसमें 4 डिग्री के और कमी रही और यहाँ का तापमान 1.4 डिग्री तक रहा इससे माउन्ट आबू में अब सर्दी बढने लगी है, और आने वाले एक सप्ताह के अन्दर माना जा रहा है कि तापमान और भी गिरेगा। जगह जगह बागानो आदि में बर्फ जमने की संभावना है, लेकिन बढ़ती शर्दी के बावजूद माउन्ट आबू में पर्यटकों का जमावडा लगा हुआ है।
अभी के मौसम, बिजली के दाम को देखते हुए लोगो ने अपने घरों में प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करने लगे है व साथ ही ठण्ड से बचने के लिए लोगो ने गर्म पानी से नहाना शुरू कर दिया | व साथ ही लोग शाम होते ही लोग समूह में अलाव तपते नजर आते हैं |