माउंट आबू में अब तक एक ही व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है, भ्रांतियों में ना आये


| June 9, 2020 |  

mount abu corona update

माउंट आबू | राजस्थान के पयर्टन स्थल माउंट आबू के मांचगाँव में 7 जून को पहला कोरोना पॉजिटिव सामने आया था, हालांकि वह माउंट आबू निवासी नहीं बल्कि गुजरात के बरोडा से 3 जून को माउंट आबू आई थी जिसके पश्चात पुरे परिवार को होम कोरेनटिन कर उनके सैंपल लिये गये थे |
7 में से 6 सैंपल नेगेटिव आये वही एक व्यक्ति जो की आबू वासी से निकाह कर माउंट आबू आई थी उनकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत पश्चात बरोडा की नव विवाहित बहु व आबू वासी दुल्हे को आबूरोड़ मानसरोवर के आईसोलेसन वार्ड ले जाया गया |

मौके पर पहुँचकर उपखंड अधिकारी डॉ रविन्द्र गोस्वामी, चिकित्सक डॉ तनवीर अहमद, नगर पालिका आयुक्त जीतेन्द्र व्यास संग अन्य कर्मचारीयो ने उस क्षेत्र का दौरा कर उसे एपिक, कंटेंटमेंट व बफर जोन में बाटकर वहा संक्रमण आगे न फैले वह व्यवस्थाये सुनिश्चित की |

महिला कुल 19 लोगो के संपर्क में आई थी जिसमे से 7 लोगो के शुरुरात में ही सैंपल ले लिये गए थे वही बचे 12 लोगो के सैंपल 12 जून को लिये जायेंगे |

 

होटल व रेस्टोरेंट 22 जम तक बंद
पहले कोरोना पॉजिटिव के पश्चात आबू वासी भी अपने स्तर पर सुरक्षा चाक चौबंध करने में जुटे है जहा होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सभा कर अनपे व्यवसाय 22 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है तो वही मुख्य बाज़ार की सभी दुकाने भी सांय 6:00 बंद कर दी जायेगी |

 

न अफ्वाओ में आये ना ही अफ्वाये फैलाया
हमेशा की तरफ छोटी सी भी हलचल के बाद सभी लोग अपने स्तर पर नाना प्रकार की बाते बनाने लग जाते है और उसकी पुष्टि करने के लिए आस पास के लोगो से पूछना शुरू कर देते है जो की एक अफवाह बनकर पुरे शहर में फ़ैल जाती है और लोगो की परेशानिया बढ़ा देती है | जैसे की हम आबूटाइम्स पर हमेशा से हर महत्वपूर्ण खबर तुरंत प्रभाव से प्रकाशित करते रहे है और आगे भी अगर कोई भी आवश्यक सुचना होगी तो हम उसे प्रकशित करेंगे तो आप व्यर्थ की बाते न सोचे ना ही व्यर्थ की बातो में आकर खुदको मुर्ख बनाये |

सेतु एप में कोरोना पॉजिटिव की संख्या ज्यादा बताई जा रही है वही आपको विधित होगा कुछ दिनों पहले जब आबू में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं था तब भी एप में पॉजिटिव दिखाया जा रहा था जिसकी जानकारी हमने प्रशासन तक पहुंचा दी थी, फिलहाल आप आबूटाइम्स के माध्यम से कोरोना
पॉजिटिव की अपडेट प्राप्त करते रहे |

 

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद सहित सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने किया दौरा, जिला मुख्यालय पर तैयार हो रही कोविड 19 लैब का लिया जायजा| लैब पूरी तरह बनकर हो चुकी है तैयार, जल्द ही लैब शुरू हो जायेगी | लैब के शुरू हो जाने से जिले में ही होगा कोविड टेस्ट |

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa