सांय में आये 11 और पॉजिटिव से जिले में आज कुल 47 सैंपल पॉजिटिव


| June 12, 2020 |  

सिरोही | आज तक के जिले में सबसे अधिक कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये सामने कुल 47 नए कोरोना पॉजिटिव से जिले में अब कुल 266 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके है | प्रातः आई रिपोर्ट में 34 सैंपल पॉजिटिव आये थे जो की शिवगंज: 2, मालगांव: 1, आबूरोड़: 3, सिलदर: 2, रोहिडा: 22, पिंडवाडा: 2, नितोडा: 2 से थे |

उसके पश्चात माउंट आबू में आज दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था जो की 18 वर्षीय बालिका है, दूसरा केस भी मांचगाँव से सामने आया है जिसके पश्चात उस क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया | ऐसे कुल 35 केस दोपहर तक हो गये थे |

35 वे केश के पश्चात 1 और केस दोपहर की रिपोर्ट में मालीपुरा से पॉजिटिव आया और फिर सांय की रिपोर्ट में 11 और सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो की पिंडवाडा से 9 एवं रोहिडा व सिलदर से एक है इस तरह से जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या आज 266 पहुँच गई है | इस तरह से जिले में कुल 120 अभी एक्टिव केस है वही 142 डिस्चार्ज किये जा चुके है एवं 4 व्यक्ति के मृत्यु हो चुकी है |

रोहिडा में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में चिकित्सा विभाग की टीम, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी रोहिडा गांव पहुंचे। सूचना पर जिला कलेक्टर भवगती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल बुरड़क, पुलिस उपाधीक्षक किशोरसिंह चोहान, एसडीएम हरिसिंह देवल, तहसीलदार कल्पेश जैन, सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एसपी शर्मा, भावरी उप तहसीलदार गणपतसिंह, रोहिड़ा थानाधिकारी हरिओम मीणा, सरपंच पवन राठौड़ व ग्राम विकास अधिकारी प्रभुराम दाना मौके पर पहुचे। चिकित्सा विभाग द्वारा क्षेत्र पाए पॉजिटीव व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री निकालना शुरू की गई | वही कोरोना मरीजों कों चिकित्सा विभाग की टीम आइसोलेशन में शिफ्ट कर रही है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa