सिरोही | जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आ रहे है जहा एक और कोरोना से बचाव के हर मुमकिन प्रावधान किये जा रहे है यहाँ तक की जिले में कोरोना सैंपल की टेस्टिंग लेब भी शुरू हो चुकी है लेकिन इन सब जद्दोजहद के बावजूद हर बीते दिन नये मरीज़ सामने आ रहे है |
आज आई रिपोर्ट में 14 नये सैंपल पॉजिटिव टेस्ट हुए है जो की सिरोही तहसील में 2, रेवदर में 7, पिंडवाड़ा तहसील में 4 व शिवगंज में 1 है | जिले में कुल कोरोना पॉजिटीव का आंकड़ा 358 पहुँच गया है |
इस बीच राहत की खबर यह है की आबूरोड मानसरोवर के आइसोलेशन वार्ड में उपचार ले रहे 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार दूसरी बार सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी 31 लोगों को आज आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया है |
सभी नेगेटिव आए मरीजों को डॉ राजेश कुमार की उपस्थिति में फूल माला और ताली बजा कर उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपने घर वापस भेजा गया । इस अवसर पर आबूरोड व पिंडवाड़ा के डॉ गौतम मुरारका, डॉ एस पी शर्मा, डॉ एम एल हिंडोनिया, डॉ भरत बामणिया, डॉ विवेक, आइसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉक्टर सलीम खान, व अन्य चिकित्सा कर्मी एवं डिस्चार्ज हो रहे मरीजों परिजन उपस्थित थे |