माउंट आबू | मध्य रात्रि जारी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियो के स्थानान्तरण सूचि के अनुसार वर्तमान उपखण्ड अधिकारी डॉ रविन्द्र गोस्वामी का संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-1) विभाग, राजस्थान, जयपुर पद पर स्थानान्तरण हो गाया है वही 2017 बैच के आई.ए.एस व वर्तमान रतनगढ़ उपखण्ड अधिकारी डॉ गौरव सैनी माउंट आबू के नये उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट नियुक्त हुए है |
वर्तमान उपखण्ड अधिकारी डॉ गोस्वामी ने माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी का सबसे अधिक कार्यभार संभाला एवं माउंट आबू के प्रति उनके लगाव ने इस राजस्थान के एक मात्र पर्यटन स्थल माउंट आबू को कई नयी चीज़े उपलब्ध कराइ जैसे की माउंट आबू का लोगो, मोरिया एंथम सोंग, सेल्फी पॉइंट, नेशनल पार्क जैसे और भी कई नए प्रोजेक्ट में उनका मुख्य सहयोग रहा जैसे की पोलो ग्राउंड नवीनीकरण, सिंगल प्लास्टिक मुक्त माउंट आबू | एक अधिकारी के रूप में उनके सामने चुनोतिया भी हर तरह की आई जैसे की जंगलो में आग, अधिक व कम बारिश से उत्पन हालात, कोरोना संक्रमण से बचाव, विधायक व सांसद के चुनाव आदि |
डॉ गोस्वमी ने जहा नक्की झील की सफाई में आम जण का साथ दिया तो वही एक्सीडेंट में चोटिल हुए बच्चो की खुद महरम पट्टी करने लगे, जहा आबू के जंगलो में ट्रैकिंग कर उसकी सुन्दरता को समझा तो वही आबू की सुन्दरता के रख रखाव में कई कठिन फैसले लागू किये | गाना का शोक रखने वाली डॉ गोस्वामी ने माउंट आबु के सुन्दर एंथम सोंग भी लांच किया, उनके प्रोजेक्ट सुलेख से लगातार आदिवासी क्षेत्र के अनेक बच्चे आज भी लाभान्वित हो रहे है |
जहा वर्तमान में माउंट आबू में कांग्रेस का नया बोर्ड विकास के पथ का रुख कर रहा है तो वही आने वाले नये उपखण्ड अधिकारी डॉ सैनी से माउंट आबू के विकास की डोर को युही आगे खीचने की आशा होगी |