सिरोही | जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या इस प्रकार बढ़ रही है जैसे की कोरोना ने सिरोही जिले को अपना गढ़ बनाने की ठान ली हो, राजस्थान की बात करे तो सिरोही में लम्बे विलंभ के बाद सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव 7 मई को आया था लेकिन समय के साथ कोरोना संक्रमण सिरोही जिले में अपनी जड पसार ने लगा है |
यह माना जा रहा है की यह प्रकृति की मानवजाती को एक चेतावनी है की लोग मानवता को न भूले एवं प्रकृति के साथ ज्यादा छेड़ छाड़ ना करे लेकिन उसके बावजूद लोगो में कोई परिवर्तन नहीं है अभी भी लोग ईर्ष्या और लालच से खुद को जुदा नहीं कर पा रहे है | इस महामारी इस हम सभी को सबक लेना होगा की अब हमें अपने एब को मिटाकर कर जनकल्याण की भावना रखनी होगी साथ ही संक्रमण ज्यादा ने फैला इसलिए सभी सावधानियो का ख़ास ख्याल रखते हुए अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले |
कल जिले में 10 नये कोरोना पॉजिटिव सामने आये थे तो आज 23 नये मरीज़ सामने आये है, आज आये 24 पॉजिटिव में से 1 माउंट आबू, 4 आबूरोड, 1 पोसालिया, 3 पिंडवाडा, 13 स्वरूपगंज, 1 रेवदर व 1 शिवगंज से है |
माउंट आबू में आज आया कोरोना पॉजिटिव रेवदर के गाँव से कुछ दिन पहले माउंट आबू आया था जो की राजस्थानी भोजनालय (टैक्सी स्टैंड) में कार्यरथ था एवं ग्लोबल हस्पताल में डॉ श्रीवास्तव से उपचार के लिए मिलने गया था जिसपर डॉ तनवीर हुसैन ने उसका सैंपल लिया एवं वह कल ही अपना गाँव लौट गया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |
आज आये आबूरोड़ में 4 नये कोरोना पॉजिटिव में से 1 गुरुनानक कॉलोनी, 1 डीजल शेड , 2 व तरतोली के है |
कल की बात करे तो कल कुल 10 नए कोरोनापॉजिटिव सामने आये थे जो स्वरुपगंज से 1 व आबूरोड से 9 थे जिसमे से 1 रेलवे कॉलोनी, 7 गुरुनानक कॉलोनी एवं 1 लुनियापुरा के है |
कोरोना से बचना है तो सरकार द्वारा बताई गयी सावधानियो को बिना किसी लापरवाही के पालन करे और खुद को व अपनों को इस महामारी से बचाये रखे |