राजस्थान में खादी तथा ग्रामउधोग में प्रशिक्षणों को मिल रहे है रोजगार के बेहतर साधन।
माउन्ट आबू – खादी ग्रामउधोग के राजस्थान के सयुक्त निदेशक आर के लाम्बा ने कहा है कि राजस्थान खादी तथा ग्रामउधोग प्रशिक्षण के क्षेत्र में पूरे राज्य में बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त करने में उपलबधि हासिल कर रहे है और इसमें अच्छे परिणाम आए है।लाम्बा आज माउन्ट आबू में एक दिसम्बर से शुरू हुए खादी तथा ग्राउधोग प्रशिक्षण के राज्य स्तरीय समापन समारोह में प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि आज भी युवा लोग रोजगार के लिये ऐसे प्रशिक्षणों को लेना चाहते है लेकिन उन्हे इसकी जानकारी कम होती है लेकिन जब यहां से लोक प्रशिक्षण प्राप्त करके जाते है और अपना रोजगार बना लेते है तो अपने आप ही इसका प्रचार होता है।
इस अवसर पर जिला उधोग केन्द्र आबू पर्वत के प्रभारी एवं जिला अधिकारी पृथ्वीराज जैन ने बताया किइस प्रशिक्षण में पीएमर्इजी ऋण की इडीपी प्रशिक्षण आयेाजित किया गया था जिसमें सत्तर प्रशिक्षणार्थियो ने भाग लिया। इस अवधि में विभिन्न विषयो के विशेषज्ञों के यहां व्याखन कराए गए जिससे उनको रोजगार में यह प्रशिक्षण सहायक हो सके। इस प्रशिक्षण में टोक, अजमेर, राजसंमद, उदयपुर, डूंगरपुर, बासवाडा, जोधुपर, पाली जालौर, सिरोही, बाडमेर 11 जिलो के आए प्रशिक्षार्णियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिन्हे कम्पयूटर, सिलार्इ, खादी सहित अन्य प्रशिक्षण भी दिये गये।