आबूरोड | चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, आबूरोड अभियांत्रिकी महाविधालय के 20 छात्रों को अमिवान आॅटोमोबाईल प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में इंटर्नशिप के लिये भेजा गया था जिसके तहत उन 20 छात्रों का प्लेसमेंन्ट हुआ। यह कम्पनी गुजरात राज्य के वडोदरा में स्थित हैं। चयनित छात्रों में अभिजित नौटियाल, मनीष चैहान, रौनक शर्मा, भाटी मितेश, दिपेश कुमार सैनी, हितेन्द्र सिंह, माहिन प्रजापति, मंयक प्रजापति, मोहम्मद युशुफ, मुकेश कुमार, सद्दाम हुसैन, सुरेन्द्र, दरगाराम, अजय कुमार, दर्शन कुमार सैनी, कुमारपाल, कल्पेश बैरवा, विनोद कुमार, हिमांशु आर्या, दिनेश कुमार हैं, इनका वार्षिक पैकेज 03 लाख प्रति वर्ष रहेगा। कोरोना महामारी के दौरान छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए महाविधालय का यह एक अति संवेदनशील फैसला छात्र हित में लिया गया। भविष्य में भी इस प्रकार के प्लेसमेन्ट का आयोजन महाविधालय करता रहेगा। काॅलेज के निदेशक श्री तेजस आर. शाह एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमति अनु नौटियाल बडौला ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सी.आई.टी कॉलेज के 20 छात्रो का अमिवान ऑटोमोबाइल कंपनी में पल्समेंट
Er. Sanjay | October 24, 2020 | CiT College Abu Road