माउंट आबू | 16 जनवरी से पुरे भारत में कोरोना वेक्सिन के टिके लगाना शुरू हो गये है तो वही सिरोही जिले में भी अब तक हजारो चिकित्सको को कोरोना वैक्सीन का टिका लगा दिया गया है | सिरोही सी.एम.एच.ओ डॉ राजेस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले के 16 विभिन्न केन्द्रों पर कोरोना वेक्सिन के डोस दिये गये है, 1210 चिकित्सक व चिकित्सा के स्टाफ नामांकित थे जिसमे से 960 लोगो को कोरोना वेक्सिन का पहला टिका लगाया गया जिसमे आबूरोड के लगभग 200 तो सिरोही शहर में 100 के आस पास लोगो सम्मिलित है |
माउंट आबू मेडिकल ऑफिसर डॉ तनवीर हुसैन ने बताया की माउंट आबू में आज कोरोना वेक्सिनेसन का पहला दिन था जिसमे कुल 313 चिकित्सको व चिकित्सका के स्टाफ मेम्बर को कोरोना वेक्सिन का पहला टिका लगाया गया, इस दौरान लोगो में भारी उत्साह देखा गया, अथवा किसी भी व्यक्ति में किसी तरह का कोई नकारात्मत प्रभाव नहीं देखा गया सभी लोग स्वस्थ व उत्साहित थे |