माउंट आबू | कल जहाँ 90 फाइल को लम्बित करने के बाबत नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा पर वाद विवाद चलता रहा तो वही सांय में वायरल हुए भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के फ़ोन कॉल के पश्चात उनके द्वारा इस्तमाल किये गये शब्द “स्केटिंग के व्हील” को लेकर आज हमने नारायण सिंह भाटी से बात की |
नारायण सिंह भाटी ने कहाँ “स्केटिंग के व्हील” से मेरे तात्पर्य था की भवन के मरम्मत की फ़ाइल को लेकर जो पक्षपात किया जाता है वो नहीं होना चाहिये, ऐसा न हो की पैसो वालो की फ़ाइल पहले कर दी जाये और आम आदमी कतार में लगा रहे | हालाँकि कल पालिका अध्यक्ष द्वारा दिये गये ब्यान में कहा गया था की जिसकी फ़ाइल सबसे पहले आयेगी उसे सबसे पहले निरिक्षण buy dose of modafinil product online में लिया जायेगा और भाटी जी कहना रहा की आम आदमी को प्रार्थमिकता दी जाये |
2 दिनों से उत्पन हुए विवाद से यह तो हुआ है की माउंट आबू के सबसे ज्वलंत मुद्दे ने फिर एक बार तूल पकड़ा है और उम्मीद जागी है की फिर भवन निर्माण / रिपेयरिंग की गाडी को धक्का लगेगा |
इस मुद्दे पर हमने नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य से भी बात की जिस पर उन्होंने साफ़ कर दिया की विपक्ष इस घटना की निंदा करता है और फ़ाइल को इस तरह से रोकना आम जनता से खिलवाड़ है |
नगर पालिका पर जब हमने सहायक अभियंता नवोदित सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने मना कर दिया और यह बहाना बना लिया की में कुछ नहीं कहूँगा जो भी कहंगे आयुक्त कहेंगे |