माउंट आबू | सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशन में वंछित अपराधीयों स्थायी वारंटी/299 में मफरूर/पीओ की गिरफतारी व धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत मिलन कुमार जोहिया, अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक सिरोही व प्रवीण कुमार उप अधीक्षक पुलिस वृत आबपूर्वत के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूलाल रेगर के नेतृत्व में टीम गठीत कर प्रकरण संख्या 91/2005 धारा 420
भादस में अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र जाति अग्रवाल उम्र 65 वर्ष निवासी लक्ष्मी भवन तोलिया का नोहरा नाडा खाडा थाना धानमण्डी जिला उदयपर व प्रकरण संख्या 92/2005 धारा 420 भादस में अभियुक्त विजय कुमार पुत्र राकेश कुमार जाति अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी लक्ष्मी भवन तोलिया का नाहेरा नाडा खाडा थाना धानमण्डी जिला उदयपर जो वर्ष 2005 से फरार होने पर टीम द्वारा विशेष रूचि लेकर जिला कम्प्यटूर ऑपरेटर की सहायता से तकनीकी आधार पर उक्त दोंनो अभियुक्तो को ट्रेस कर आज दिनांक 02.02.2021 को गिरफतार कर एसीजेएम नयायलय आबुपर्वत को पेश कर जेसी करवाया गया। इसमें विशेस भूमिका अभय सिंह हैड कानि न. 84 की रही।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम:-
1. राकेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र जाति अग्रवाल उम्र 65 वर्ष निवासी लक्ष्मी भवन तेलियो का नोहरा नाडा खाडा थाना धानमण्डी जिला उदयपुर |
2. विजय कुमार पुत्र राकेश कुमार जाति अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी लक्ष्मी भवन तेलियो का नोहरा नाडा खाडा थाना धानमण्डी जिला अदाय्पुर |
गठित पुलिस टीम:-
1. बाबूलाल रेगर नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत।
2. रतन सिंह सउनि
3. अभय सिंह हेड कानि 84
4. दलाराम कानि 418
5. रमेश कुमार कानि 773 जिला कम्प्यूटर ऑपरेटर