माउंट आबू | बढ़ते कोरोना संक्रम को देख राजस्थान गृह विभाग द्वारा गुइडलाइन्स जारी की गई जिसके पश्चात सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद द्वारा जिला परिसद स्तर पर सभा बुलाई गई एवं सभी तहसील से प्रतिनिधि ने अपनी बात रखी जिसके पश्चात आगामी आदेश तक के लिए जिला स्तरीय गाइडलाइन्स जारी की गई है |
1) राजस्थान के बाहर से आने वालो को RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं तो 15 दिन कोरेंरिन
2) माउंट आबू सहित जिले के अन्य शहरो में 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक कर्फ्यू
3) रात्रि में अति आवश्यक कार्य हो तो ही बाहर निकले
4) होटल व माउंट आबू टोल नाके पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की जांच की जा सकती है
5) सभी पर्यटन स्थल खुले है
6) समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति पर रोक, व उपखंड स्तर पर पूर्व में देनी होगी सुचना
7) कक्षा से 1 से 9 तक की कक्षाये रहेगी बंद