आबूरोड। आबूरोड शहर के मानपुर क्षेत्र में बने कबाड़ खाने में शनिवार की शाम 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई एवं देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके चलते कबाड़ खाने में लगी आग की लपटें शहर से 10 किलोमीटर दूर तलेटी तक दिखाई देने लगी। घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा, निर्वतमान उपखंड अधिकारी गौरव सैनी, तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, शहर थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अधिशाषी अधिकारी विनोद बंसल, भू अभिलेख निरीक्षक सुखराज चारण, पार्षद अमरसिंह, विकम राणा, दिलीप सोनी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी देते हुए कबाड ग घटना की जानकारी नगरपालिका आबू रोड के अग्निशमन वाहन को दी गई नगर पालिका आबूरोड के अग्निशमन वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी विकराल थी कि एक वाहन से काबू नहीं आ पाई जिस पर गैल इंडिया की एक और गाड़ी मौके पर बुलाई गई इसके साथ ही दर्जनों ट्रैक्टर से पानी मौके पर लाया गया।
ब्रह्मकुमारी संस्थान के बड़े ट्रकों से भी पानी मौके पर पहुंचाया गया। करीब 3 घंटे तक आग विकराल रूप से जलती रही। मौके पर मौजूद सभी अग्निशमन वाहनों के अलावा ट्रैक्टर की टंकियों व पानी के प्रकार से अग्निशमन वाहन को मौके पर ही पानी उपलब्ध करवाकर आग पर काबू पाने का कोशिश की गई। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया।