बंद मकान से सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब 01 करोड़ की चोरीका पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार
श्री अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष आॅपरेशन के तहत श्री देवाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, श्री गोमाराम वृत्ताधिकारी वृत्त आबूपर्वत एवं श्री भंवरलाल चैधरी वृत्ताधिकारी पिण्डवाड़ा अतिरिक्त प्रभार (वृत्त- आबूपर्वत) के निकट सुपरविजन में श्री प्रदीप डांगा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के नेतृत्व में कस्बा आबूपर्वत में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासे हेतु एक विशेष टीम का गठन किया।
सतीश चन्द्र अग्रवाल पुत्र श्री ईश्वरलालजी अग्रवाल, निवासी सदर बाजार, कस्बा आबू पर्वत द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराइ गई की प्रार्थी का परिवार दिनांक 19.01.2025 से 23.01.2025 तक के लिये आबू पर्वत से बाहर गये हुए थे। दिनांक 23.01.2025 को प्रातः 10ः00 बजे उनके स्टाफ महेन्द्र का फोन आया कि आपके घर के नीचे गोडाउन का ताला टूटा हुआ हैँ। जिस पर प्रार्थी ने उनके भाई सुरेश को फोन किया तो उसने जाकर देखा कि घर के मेरे कमरे में ताला टूटा हुआ है |
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर एम.ओ.बी. टीम को बुलाया गया तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई एमओबी टीम द्वारा चांस प्रिंट के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किये गये। पुलिस की विशेश टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी डेटाबेस तैयार कर गहनता से विश्लेशण करना शुरू गया। दिनांक 19.01.2025 से 23.01. 2025 तक के घटनास्थल के संभावित सभी रूटो पर लगे होटल/रेस्टारेंट/चौराहो/टोल बूथ पर लगे करीब 100 से अधिक सी.सी.टी.वी.. कैमरों के वीडियो फुटेज देखकर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर गोपनीय रूप से नजर रखनी शुरू की। घटनास्थल माउंट आबू पर्यटन की दृश्टि से महत्वपूर्ण स्थान होने के कारण प्रतिदिन नये-नये लोगों का आवागमन होता हैं वारदात को ट्रेस आउट करना पुलिस के लिये काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था फिर भी पुलिस की विशेश टीम द्वारा वारदात के खुलासे को चुनौती के रूप में स्वीकार कर कड़ी मेहनत, निश्ठा, लगन, सम्पर्ण व कार्यकुशता का परिचय देते हुए तकनीकी इनपुट व आसूचना संकलन के आधार पर नकबजनी की वारदात को ट्रेस आउट कर अभियुक्त प्रकाश पुत्र मानाराम कोली व महेन्द्र पुत्र मानाराम कोली को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर तीन दिन पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया तथा अभियुक्त प्रकाश पुत्र मानाराम कोली निवासी धानेरा थाना अनादरा के कब्जा से अपने घर के पीछे गड्डे में छिपाकर रखे चोरी का माल सोने के जेवरात 01 किलो 60 ग्राम अर्थात् 106 तोला, चांदी के जेवरात 800 ग्राम व 59410 रूपये नकद बरामद किये गये हैं।
बरामदगीः-सोने के जेवरात 01 किलो 60 ग्राम अर्थात् 106 तोला, चांदी के जेवरात 800 ग्राम व 59410 रूपये नकद।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. प्रकाश कुमार पुत्र मानाराम कोली नि. धानेरा पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही।
2. महेन्द्र पुत्र मानाराम कोली नि. धानेरा पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-श्री प्रदीप डांगा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत, हैड़ कानिस्टेबल. विक्रम कुमार, नारायणलाल व कानिस्टेबल. मोहनलाल, जगदीश चौधरी, चन्द्रसिंह, दलाराम, बाबूसिंह, ओमाराम, सहीराम एवं विक्रम भारती।