सिरोही जिले में 26 वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 से 28 तक मनाये जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक समीर कुमार ने बताया कि आगामी 23 से 28 फरवरी तक आयोजित 26 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देने और जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्बारा मनाया जाएगा। इस सप्ताह की मुख्य थीम ” सुरक्षा सिर्फ एक नारा नहीं है यह जीवन का एक तरीका है’’ रखी है। उन्होंने बताया कि तय कार्यक्र मानुसार 23 फरवरी को प्रात: 8 बजे जिला मुख्यालय एवं उपखंड क्षेत्र शिवगंज, पिंडवाड़ा, आबूरोड़è एवं रेवदर में स्कूली बच्चों की प्रभात फैरी निकाल कर इस सप्ताह का आगाज किया जाएगा तत्पश्चात् प्रात: 11 बजे पुराना कलक्टर निवास में संचालित सूचना एवं जन संपर्क कार्याóय के सूचना केन्द्ग में प्रदर्शनी आयोजित करेगा। 24 फरवरी को प्रात: 1० बजे से सांय 5.3० बजे तक सामुदायिक भवन पुलिस लाईन सिरोही में 1०० व्यक्तियों का सड़èक सुरक्षा जीवन रक्षा प्रशिक्षण एंव जन जागरूकता कार्यक्रम रखा गया है।
इसी प्रकार 25 फरवरी को जिले के समस्त थाना क्षेत्र के कस्बों , शहर एवं गांवों में आमजनों में यातायात नियमों की जानकारी के लिए पेम्पलेट वितरण , साईन बोर्ड मुख्य-मुख्य स्थानों पर लगाए की कार्यवाही की जाएगी तथा 26 फरवरी को भी माध्यमिक , उच्च माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी । 27 फरवरी को टैक्सी यूनियन, बस यूनियन, टàक यूनियन आदि की संगोष्ठी का आयोजन कर यातायात नियमों की जानकारी एवं 28 फरवरी को दुर्घटना स्थानों को चिन्हित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया हैं ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिए माउण्ट आबू में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सेम्पल।
News Courtesy: Kishan Vaswani