02/03/2015, माउण्ट आबू की तीन बैक शाखाओं से छह व्यक्तियों के एटीएम आकउंट से करीबन सवा लाख रूपए गायब हो गए। बकायद इसकी सूचना सभी एटीएम खाता धारकों को उनके मोबाइल पर इसकी सूना भी मेसेज पर मिली। लेकिन वे बेबसी के सिवाय अपनी फरियाद पुलिस व बैंक के सामने दर्ज करवाने के कुछ भी नहीं कर पाएं।
ऐसै घटी घटना : – माउण्ट आबू के बैंक ऑफ बड़ौदा,एस बी आई,व अन्य के बैंक के छह जनों को एटीएम के अकाउंट से खाता धारकों में रविवार एक मार्च की देर शाम को बी से पच्चीस हजार रूपए की कम होने की जानकारी मोबाइल के मैसेज पर मिली।
इसी की जानकारी को पुख्ता करने के लिए सभी पीडि़त एटीएम खाताधारक अपने अकाउंट को एटीएम को चेक करने के लिए बैक शाखाओं के बाहर लगे एटीएम पर पहुंचें। जब यही रकम सही में कम हो जाने की पुष्टि हुई तो सभी के होश उड़ गए। साथ ही इस घटना के शहर में आग की ही तरह से फैलने से अधिकांश लोगों को भी आशंका व चिन्ता व्याप्त हो गयी और वे भी दिनभर एटीएम पर अपने अकाउंट की जानकारी करने के लिए चक्कर लगाते रहे।
इधर पुलिस ने रिर्पोट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन देर शाम तक लोगों में भय व एटीएम से रूपए गायब होने का कौतुहल बना रहा।
पुलिस ने छह जनों के एटीएम अकाउंट से क्रमश: अजय कल्याणा के 25 हजार रूपए,भारती त्यागी पत्नि संदीप त्यागी के 25 हजार रूपए,नंद किशोर मिस्त्री के 20 हजार रूपए, आबूरोड़ के शिवनाथ सिंह के 25 हजार रूपए,शंकरलाल के 9 हजार रूपए,पूर्णमल जैन के एटीएम अकाउंट से 25 हजार रूपए अचानक ही गायब हो जाने की लिखित रिर्पोट पर मामाला दर्ज कर जांच शुरू की है। तो वहीं बैंक की शाखा पर बैंक के प्रबंधक व अन्य कार्मिकों ने भी अपने एटीएम खाता धारकों की समस्त सूचनाएं उच्चाधिकारियों को भेजते हुए आई टी एक्सपर्ट से इस गायब हुई रकम के बारें में जानकारी मांगी है।
इनका कहना है :- कल देर शाम को इन छह जनों के मौबाइल पर बीस से पच्चीस हजार रूपए निकाले जाने का मैसेज इन लोगों को मिला था। जिसकी लिखित रिर्पोट आज इन्होंने पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए समस्त प्रकरण की जांच के कार्यवाही कर रही है। आई टी एक्सपर्ट से भी तकनीकी जानकारी प्राप्त कर मामले को निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा।
आज ही सुबह ये सभी लोग बैंक की शाखा पर आएं और अपनी समस्या बताई। इसकी रकम जाने की बात सही पाएं जाने पर इन सभी से पुलिस में मामला दर्ज करवाने के साथ में हमने अपने उच्चाधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी भेजी है। आई टी एक्सपर्ट से इस मामले में अनुसंधान के बारें में मदद ली जाएगी।
News Courtesy: Kishan Vaswani