16/03/2015 सिरोही, जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया एवं नगरपरिषद सभापति ताराराम माली ने आज कलेट्रेट परिसर में जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए बनाये गये 5 स्वच्छता प्रदर्शनी रथों (जीप) को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया।
ये रथ (जीप) आज पंचायत समिति मुख्यालयों से प्रधान व जनप्रतिनिधिनियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किये गये। अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी दिनेश चौहान, दीपक गौड़, नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता ज्ञान प्रकाश व्यास सहित लुम्बाराम चौधरी, अरूण परसराम पुरिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्वच्छता मिशन प्रभारी चांदु खान ने बताया कि जिला स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत 22 मार्च तक स्वच्छता रथ 162 ग्राम पंचायतों में पेयजल के सुरक्षित भंडारण, जल संरक्षण बचत एवं समुचित उपयोग,शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग की सुनिश्चित करने, साबुन से हाथ धोने तथा जलपूर्ति व्यवस्था के उपयोग एवं रख रखाव के बारें में जन-जन को जागरूक करेंगे। लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशासहयोगिनी घर-घर जाकर शौचालय के उपयोग करने वाले परिवारों को चिंहित करेेंगी। स्वच्छ शौचालय निर्माण के लिए आवेदन भरवाये जायेंगे।18 मार्च को लॉक एवं 20 मार्च को जिला स्तर पर शिक्षा विभाग स्कूलों में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन एवं रैलियां आयोजित करेगा। सप्ताह 22 मार्च को विश्व जल दिवस पर जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह से सम्पन्न होगा।
गांव-गांव में स्वच्छता गतिविधियों का विस्तार
इस संबंध में जेके सीमेन्ट के महाप्रबन्धक दिनेश पंड्या से प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्थान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के अनुरूप सफाई की शुरूआत घर से होनी चाहिए पर अमल करते हुए स्वच्छता समितियां गठित कर 90 सफाई कर्मी लगाये हंै। संस्थान ने शुद्घ पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 हजार पौधे प्रतिवर्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। सीमेंट की डस्ट को एकत्रित कर वापस सीमेंट बना लिया जाता है। दैनिक सफाई के कचरे के निस्तारण के लिए प्रोसेस का कार्य चल रहा है। कचरा निस्तारण के लिए निर्धारित स्थल चिन्हित है। वर्तमान में 1.75 लाख पौधे जीवित हैं जिससे वातावरण हरियाली मय हुआ है।
संस्थान वर्षा ऋतु से ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण के लिए विशेष अभियान चलायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन गतिविधियों में विस्तार के लिए जिला प्रशासन के साथ सहयोग कर रहा है। इसके लिए जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर प्रजेन्टेशन की तैयारी भी चल रही है।
News Courtesy: Anil Areean, Mount Abu