18/03/2015 माउण्ट आबू, ज्ञान केवल किताबों में नहीं वरन् विद्यालय में वर्ष पर्यन्त चलने वाली विभिन्न शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों के द्वारा भी अर्जन किया जा सकता है। विद्यार्थी को अपने लक्ष्य के साथ मानवीय संवेदना को भी आत्मसात करना चाहिए। मंगलवार की देर शाम को आदर्श विद्या मन्दिर शंकर विद्यापीठ आबू पर्वत के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह व समावर्तन संस्कार के अवसर पर संघ, सिरोही के जिला प्रचारक स्वरू प दान चारण ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सहनाीलता, समर्पण तथा त्याग आदि जैसे गुण हर विद्यार्थियों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉं शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विद्यालय के प्राचार्य पीसी सुथार ने अतिथियों का स्वागत व परिचय कराते हुए बताया कि समावर्तन संस्कार प्राचीन भारतीय संस्कृति का हिस्सा है, संस्कार यानि अच्छी आदतों का विकास करना विद्याध्ययन करते हुए। यह चौदहवा संस्कार है इसके बाद जीवन में केवल दो ही संस्कार रहते हैंै। वह है,विवाह संस्कार पन्द्रहवें संस्कार के रूप में व अन्तिम सोलहवां किसी के हाथ में नहीं होता क्यों कि मृत्यु परांत ही होता है।
अंत्येष्टि के समय में सोलहवां संस्कार। इस अवसर विद्यालय के भैया नमन लुक्कड़ व विााल देवल ने काव्य गीत साधक बन हम आज जा रहे हैं सुनाकर वातावरण को संगीतपूर्ण व भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात् छात्रावास अधीक्षक चन्द्रोखर किराडू ने कक्षा बारहवीं के छात्रों का संक्षिप्त परिचय करवाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की आाीर्वाद प्रदान कर अतिथियों व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने उनको माल्यापर्ण व श्रीफल देकर विािष्ट स्वागत किया। इसके पचात अतिथियों द्वारा वर्ष भर चलने वाली विभिन्न सहौक्षणिक गतिविधियों,अन्तर्सदनीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार रहे सर्वश्रेष्ठ सदन ध्रुव सदन, वन्दना सजावट कक्षा सप्तमी, रंगोली प्रतियोगिता माधव सदन, समूह गान कक्षा दसवीं अ, मानस गान कक्षा नवमी, अष्टमी अ तथा ब, सर्वश्रेष्ठ अनुाासनाील छात्र का पुरस्कार अनुराग छिंदे को दिया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना दवे सहित सभी पार्षद, , डॉ एके शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह जी जैन, श्री ओमप्रकाश जी आर्य , बाबू सिंह जयप्रकाश जी सहित विद्यालय परिवार के भी सदस्य उपस्थित थे। समारोह के अंत में मानद सचिव सुरेशकोठारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
News Courtesy: Kishan Vaswani