22/03/2015 माउण्ट आबू, शहर में इन दिनों नवरात्र की धूम मची हुई है। इसी क्रम में प्रमुख शक्ति पीठ अधर देवी मंदिर में इन दिनों रोजाना मां के दर्शन को पैदल यात्रा संघ देश व प्रदेश से पहुंच रहे है।
मगलवार को रामसीन से रवाना हुआ पैदल यात्रा संघ माता के जयकारें लगाते हुए अधर देवी मंदिर पहुंचा। जहां पर श्रद्धालु यात्रियों ने राजस्थान के प्रर्सिद्ध नृत्य गैर किया,और महिलाओं ने गरबा करते हुए भक्ति गीत गाए। यह दल 130 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद में मंगलवार दोपहर को मंदिर में दर्शन को पहुंचा। वहां पर दर्शन कर प्रसाद का वितरण किया।
अधर देवी पर पिलाया गया स्वाइन cheap soma all dossage online फ्लू का काढ़ा।
माउण्ट आबू – शहर के प्रमुख शक्ति पीठ अधर देवी मंदिर के प्रवेश द्वार पर नामदेव मित्र मंड़ल आबूपर्वत की और से माउण्ट आबू में मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालु यात्रियों व सैलानियोंं को स्वाइन फ्लू रोधी आयुर्वेदिक काढ़ा पिला गया।
आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डॉ$अनिल कुमार परमार के सानिध्य में संचालित इस मुहिम में नामदेव मित्र मंड़ल के अध्यक्ष भंवर लाल पराडिया,हजारी मल सोलंकी,हरी शंकर छीपा,पुखराज,दिनेश कुमार,रमण पराडिया,लक्ष्मण,व नारायण टेलर ने श्रद्धालुओं व सैलानियों को काढ़ा पिलाकर के अपना योगदान दिया।
मंगलवार की दोपहर के बाद तक इस स्थान पर 1200 से अधिक लोग काढ़ा का सेवन कर चुके थे।
News Courtesy: Kishan Vaswani