माउण्ट आबू के देलवाड़ा की बस्ती धमाणी में आज सुबह में एक मगरमच्छ गुस आया । आस पास के लोगों में इस घटना से हड़कंप मच गया और लोगों अपने अपने घरों में भयवश निकलकर के बाहर आ गए। इसी के मध्य वन्य जीव प्रेमी चाल्र्स ने वन विभाग अधिकारियों व स्वयं सेवा स्ांस्थान के सदस्यों को इसकी सूचना दी। सूचना पर तुरन्त ही वन विभाग के अधिकारी व स्वयं सेवा संस्थान के कार्मिक मौके पर पहुंचे व फंदा लगाकर के मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास आरम्भ किया। काफी मशक्कत के बाद में मगरमच्छ को फंदें में फंसाकर के पकड़ लिया गया । और ट्रेंवल टेंक के जंगल में उसे सुरक्षित रूप में वन विभाग के कार्मिकों की देखरेख में छोड़ा गया। मगरमच्छ को सुरक्षित पकडत्र लिए जाने से आस पास की बस्ती में निवास करने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली। यह दूसरा मौका है,जब मगरमच्छ इस बस्ती में आया है। इससे पूर्व में होली के पहले भी एक मगरमच्छ इसी बस्ती में अचानक ही आ गया था। लेकिन तब भी उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया था। और सुरक्षित रूप में ट्रेवर्स टेंक में छोड़ दिया गया था।
ओमवीर सिंह – अध्यक्ष स्वयं सेवा संस्थान माउण्ट आबू ।
News Courtesy: Kishan Vaswani