देश-विदेशों के 700 से ज्यादा धावक भागे मैराथन दौड़ में
ओम शान्ति भवन में विजेताओं को किया सम्मानित
एल.एस. स्पोर्टस अहमदाबाद, ब्रह्माकुमारी सगंठन के खेल प्रभाग और माउंट आबू खेल समिति के तत्वाधान में शनिवार को इंटरनेशनल ट्रेल हॉफ मैराथन दौड में 700 से अधिक धावकों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरुस्कार जीते।
विजेताओ के नाम व् स्थान
21 किलोमीटर की दौड़ में 18 से 45 वर्ष आयु के पुरुष वर्ग में रतिराम सैनी, विकास कुमार, समपल रूनिया, ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिलाओं में प्रतिमा कुमारी, अनिता चौधरी, वाहिदा रेहमान पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। ४६ से अधिक पुरुष आयु वर्ग में सुरेशचंद्र, बाबूलाल लहरी, संजय मरडिया ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया।
10 किलोमीटर छात्र वर्ग में राजेंद्र व्यास, रोहित भास्कर, इंद्रजीत अरोड़ा,
ओपन वर्ग में खुमन लाल, रविन्द्र सिंह, खेमचंद सैनी,
वेटर्न वर्ग में उदय महाजन, जगबीर ङ्क्षसह, यशोधरा सुवर्ना,
छात्रा वर्ग में अर्पिता गर्ग, खुशी देवड़ा, दिविजा शाह,
महिला ओपन वर्ग में विधि डागा, शाह किमवर्ली, मीना वडसारिया
क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहीं।
लायंस क्लब द्वारा प्रायोजित पांच किलोमीटर में पुरुष वर्ग में त्रिलोचन साहू, छात्र महावीर, छात्र विनायक शर्मा, महिला वर्ग में काव्या देसाई, लिटिल फ्लावर की पलपाटिल, साक्षी अग्रवाल क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन स्थित ओम शान्ति भवन के सामने से आरंभ हुई दौड़ को मुख्य अतिथियों केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी, पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, आईजी प्रशांत जंभोलकर, खेल प्रभाग राष्ट्रीय संयोजिका बी. के. शशि बहन, इंटरनेशनल बॉलीवाल फेडरेशन चेन्नई के उपनिदेशक, द्रोणाचार्य व अर्जुन अवार्डी बॉलीवाल टीम के मुख्य नेशनल कोच जी. ई. श्रीधरन आदि ने देश के विभिन्न राज्यों और विदेश से आए सहभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। २१, १० व ५ किलोमीटर की मैराथन दौड़ के वापस ओम शान्ति भवन पहुंचने पर पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
पुरुस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि पहलाज निहलानी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा देश-विदेश में अन्य संगठनों के साथ मिलकर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से आपसी सौहार्द के रिश्तों को एक मंच पर एकत्रित करने का भगीरथ कार्य किया है।
केरिपुबल आई जी बी.एस. चौहान ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संगठन खेलों प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोडऩे और सामाजिक सदभावना को मजबूत करने में अहम भूमिका अदा कर रहा है।
पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने दौड़ सहभागियों को प्रोत्साहित करते हुए दौड़ आयोजकों को मंच मुहैया कराने पर आभार व्यक्त किया।
ब्रह्माकुमारी संगठन खेल प्रभाग राष्ट्रीय संयोजिका बी. के. शशि बहन ने कहा कि सभी के सांझे प्रयास से ही बड़े कार्यों में सफलता सुनिश्चित होती है।
इस अवसर पर लियास त्रिवेदी, टेकचंद भंभाणी, जगबीर ङ्क्षसह आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों की ओर से विजेता प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल और नगद रशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।