माउन्ट आबू नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने उनका स्मारक बनाने का ऐलान किया। उनकी जयंती के मौके पर माल्यार्पण किया गया। 1576 के आसपास वह यहां काफी समय तक अज्ञातवास में रहे थे। महाराणा प्रताप के स्मारक को नगर पालिका नाके के ठीक करीब बनाया जाएगा। सुरेश थिंगर ने इस मौके पर कहा कि महाराणा प्रताप वीर ऐतिहासिक पुरुष है और नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। भारत की रणभूमि में कई युद्ध लड़ चुके महाराणा प्रताप ने कई साल तक अज्ञातवास माउंटआबू के करीब कई गावों में बिताया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आईजीपी चैहान भी मौजूद थे जिन्होंने महाराणा प्रताप से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने की सीख दी।
MAHARANA PRATAP STATUE TO BUILD IN MOUNT ABU
| May 24, 2015 |