सिरोही जिले मे अभी तक हुई बारिस का विश्लेषण …जल संसाधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार आबूरोड मे 695 एम एम,आबू मे 970 एम एम, रेवदर मे 537 एम एम, सिरोही मे 271 एम एम, शिवगंज मे 256 एम एम, पिंडवाडा मे345 एम एम बारिष हूई है! आकडो के अनुसार सिरोही शिवगंज मे सबसे कम बारिस हुई है! जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जालोर सिरोही मे अणगोर बान्ध व कुछ तालाब खाली रहे है जो की सिरोही जिला मुख्यालय के आस पास है बाकी के सभी बान्धो मे पानी की आवक संतोष जनक रही है ! पास मे स्थित जवाई बान्ध मे 21.40 फीट पानी आ चुका है!
Rainfall updates of Sirohi District | Abu Times
| September 10, 2014 |