31 वीं आल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन जिला पिथोरागढ़ उत्तराखण्ड मे सुमेरु रिर्साेट में 28 मई से 31 मई 2015 तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बी.एस.मेमोरियल स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन किया। स्कूल के निदेशक प्रमोद चैधरी ने स्वर्ण पदक ,रजत पदक, कास्य पदक विजेता प्रतियोगियों का हार्दिक अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता मेें 14 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में शेलेष कुमार ने स्वर्ण व रजत पदक ,15 से 16 के आयु वर्ग में यश अग्रवाल ने कास्य पदक, शैतान सिंह ने 60 किलो वर्ग मे कास्य पदक जीते। राहुल खण्डेलवाल व तुषार सैनी ने ब्लैक बैल्ट की परिक्षा उत्तीर्ण की व शैतान सिंह व धु्रव चैधरी व प्रशांत रावल ने ब्राउन ब्लैक बैल्ट की परिक्षा उत्तीर्ण की। स्कूल के शारीरिक शिक्षक महेश कुमार ८० किलोग्राम में स्वर्ण व रजत पदक जीता।
प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से कुल 430 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बी. एस.मेमोरियल स्कूल के छात्रों ने 2 स्वर्ण , 2 रजत व 3 कास्य कुल 7 पदक प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता में स्कूल के शारीरिक शिक्षक महेश कुमार ने जज की भूमिका निभाई।