जीवन में कब क्या हो जाये कोई नहीं जानते, लेकिन हमे हर परिस्तिथि से लड़ना आना चाहिये, एसा बहुत सी बार देखा गया है की आपातकालीन स्तिथि में रक्त की कमी लोगो की म्रत्यु हो जाती है, लेकिन इस परिस्थित से लड़ने का आसान तरीका है, स्वेछु रक्त दाताओ ऑनलाइन डाटाबेस, जिन से मरीज सीधे रक्त दाता से संपर्क कर सके, एसे ही कुछ विचारो के साथ www.blooddonator.com को बनाया गया है |
एक वेबसाइट जिसके माध्यम से मिल सकता है किसीको जीवन दान
एक कर्तव्य,- रक्त दान भी
आपको सिर्फ और सिर्फ रक्त दान करके समाज को बचाना है, देश को सीमा पर तेनांत जवान अपनी जान देकर, अपना लहू बहाकर बचा रहे है | वतन उनके हवाले, समाज हमारे हवाले, आओ बढ़ो साथ चलो और जुड़े इस मुहीम से जिससे किसीको जीवन दान मिलता है |
www.blooddonator.com एक अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक विश्वशनीय रक्त दाता वेबसाइट हें, इस वेबसाइट पर आप खुद को दुनिया के किसी भी कोने से खुद को रक्त दाता के रूप में रजिस्टर कर सकते है, जिससे आपके शहर मे होने वाली किसी भी आपातकालीन रक्त की आवश्यकता होने पर सीधे मरीज़ को अपना रक्त दान कर उससे जीवन दान दे सके |
www.blooddonator.com वेबसाइट की नीव माउंट आबू वासी संजय अग्रवाल द्वारा 13/09/2013 को रखी गई थी |
इस वेबसाइट पर अभी तक:
सेकड़ो रक्त दाता रजिस्टर्ड है,
सेकड़ो रक्त दान इस वेबसाइट के माध्यम से किये गए है
तक़रीबन 8000 उपभोक्ता
50 वालंटियर
120 से अधिक देशो के उपभोक्ता
www.blooddonator.com पर कुछ 5 तरह के अकाउंट उपलब्ध हे –
1. रक्त दाता – इस अकाउंट के माध्यम से रजिस्टर्ड रक्तदाता, अपने संपर्क सूत्र, अपना अवैलाबिलिटी स्टेटस आदि विवरण अपडेट कर सकते है |
2. वालंटियर – अगर आप इस मुहीम से जुड़ना चाहते है, जो आप वालंटियर के रूप में खुद को रजिस्टर करे जिसके पश्चात आपको हमारे द्वारा एक ईद मिलेगी, जो आपके इस वेबसाइट का वालंटियर होने का प्रमाण भी होगी |
3. पर्सनल डाटाबेस – अगर आप अपनी कॉलेज या कंपनी से जुड़े विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता के रक्त दान का ब्यौरा रखना चाहते है तो इस वेबसाइट पर ये आसनी से हो सकता है |
4. यूज़र अकाउंट – इस वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए आप यूजर अकाउंट भी बना सकते है |
5. हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक अकाउंट – इस वेबसाइट हस्पताल एवं रक्त बैंक भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हे |
www.blooddonator.com पर रक्त दान के उपरोक्त और भी अनेक गतिविधिया उपलब्ध हे, जैसे की –
1. आज का प्रश्न – हम हर सप्ताह जनता की राय के लिए एक प्रश्न अपलोड करते है, जिस पर अपनी राय भी अंकित कर सकते है |
2. सुविचार – इस वेबसाइट पर लोगो को समाज सेवा की प्रोत्साहित करने के लिया सुन्दर सुविचार अपलोड किये जाते है |
3. रक्तदाता की आवश्यकता – आप इस वेबसाइट पर रक्दाता के आवश्यकता हेतु सन्देश छोड़ सकते है, ताकि रक् दाता आगे चलकर आपको रक्तदान करने क लिए संपर्क कर सके |
www.blooddonator.com पर उपलब्ध एक्सक्लूसिव फीचर्स:-
– जब भी कोई रक्त दाता के रूप में इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करता हे, तो पहले उसे अंडर प्रोसेस रखा जाता हे, फिर उसे हमारे टीम के कॉल कर उनकी विश्वश्नियता की पहचान कर उन्हें अनुमानित कर हमारे डाटाबेस में जोड़ा जाता है |
– रक्त दाता अगर रक्त दान करने के लिए उपलब्ध नहीं है तो वे अपने स्टेटस ‘Not Available’ पर सेट कर रक्त दान की लिये आने वाले कॉल को रोक सकते है अथवा अपने संपर्क सूत्र भी अपडेट क्र सकते है |
– हर एक रजिस्टर्ड रक्त दाता तो 1 से 5 की रेटिंग दी जाती है ताकि उनकी रक्तदान की विश्वश्नियता का प्रमाण हो सके |
– आम जन को रक्त दान के प्रति जागरूक करने के लिए हमारे द्वारा निरंतर रूप से विभिन्न कार्यक्रम एवं सेमिनार का भी आयोजन किया जाता है |
– जब भी कोई महिला वेबसाइट पर रजिस्टर करती है, तो उनका मोबाइल न. हमारा ऑफिसियल न. से बदल दिया जाता है ताकि उनका न. गोपनीय रहे |
– इस वेबसाइट आप लोगो को रक्त दान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अपने विचार एवं अनुभव भी पोस्ट कर सकते है |
नोट: अगर आपके मन में इस वेबसाइट से जुड़े कोई भी सवाल है तो हमे निचे दिये गये संपर्क सूत्र पर निसंकोच कॉल करे:-
+91 9462 874806, support@blooddonator.com .