चार दिन बाद, ली चाय की चुस्की : आबू, सिरोही में हालात सुधरे


| July 30, 2015 |   , , ,

अच्छा हुआ बचपन में मम्मी ने मुझे चाय पिने की आदत नहीं डाली – संजय (आबू टाइम्स, चीफ एडिटर)

– आज माउंट आबू, सिरोही जिले में बारिश का पांचवा दिन है, और थमी हुई बारिश ले हालात में हो रहे है सुधार
– माउंट आबू में कुछ दुकाने भी खुली, और दूध की डेरी भी, चार दिन से रोज़ मराह की चीजों के लिए संगर्ष कर रहे आबू वासियों को आज बड़ी राहत मिली, और ठण्ड के मोसम में गरम चाय से आबू वासियों ने ली राहत की सांस |
– माउंट आबू के कुछ इलाको में शाम तक बिजली आने के आसार नज़र आ रहे है |
– पिछले पांच दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, 25 साल पहले का रिकॉर्ड तुड़ा, अनुमान लगाया जा रहा है की 1300 से 1400 मिली मीटर कुल बारिश हुई है |
– एसे नाज़ुक हालात में भी कुछ लोग चोरी करने से बाज़ नहीं आये और दयाल कैसेट एवं बाबू लाल सुआ लाल के दूकान में चोरी की खबर है
– नगर पालिका चेयरमैन श्री सुरेश थिंगर मोके पर उपस्थित रहकर रस्ते पर गिरे पेड़ हटवा रहे है |
– आवा जाहि अभी सुचारू रूप से चालू नहीं हुई है, मोनिटरिंग कमिटी धीरे धीरे आबू में पहले से आये सेलोनिये को एस्कॉर्ट करते हुए आबू रोड के लिए रवाना कर रही है, आबू वासियों के अलावा किसी भी नए सेलानी को ऊपर नहीं आने दिया जा रहा |
– दूरभाष की सेवाये भी अभी सुचारू रूप से चालू नहीं हुई हे, गोरतलब हे की एयरटेल की नेटवर्क होने से कुछ आबू वासियों से संपर्क किया जा सक रहा है |
– शिवाजी मार्ग पर स्थित होटल सिमरन द्वारा जनरेटर से बोरिंग को जोड़ कर शिवाजी मार्ग पास स्थित 16 होटलों के प्रय्टक को पिने के पानी की करायी व्यवस्था
नोट : आप घबराये नहीं हालात काबू में है और राहत कार्य जोर शोर से शुरू हो गये है, आप जल्द ही अपने परिवार वालो से बात कर सकेंगे |

mount-abu-electricty-failure-2015

लेकिन कहते है कुछ चीज़े कहके नहीं आती, इसलिए आवश्यकता है की इन सामन्य हालात में आबू प्रशाशन को भविष्य में हर तरह के हालात से निपटने ने के लिये रंनितिया बनानी होगी |

AbuTimes.com Contact No. : +91 9462 874806.
(whatsapp, व्हाट्सएप >> यह न. Abu Times के नाम से सेव कर अपने व्हाट्सअप से अपना नाम और स्थान मेसेज करे और आबूटाइम्स की सभी खबरे व्हाट्सअप पर पाये )

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa