चिराग रावल उम्र 15 वर्ष, कक्षा 9 वी का छात्र, सिरोही निवासी सिरोही में आये बारिश के तुफ्फान की चपेट माँ आ गया था और नटराज नटराज होटल के पास नाले से पानी में बह गया था, जिसका शव न मिलने से परिवार शोक में डूबा हुआ था, आज सुबह 10 बजे, कालकाजी तालाब में मिला चिराग रावल का शव मिल गया, NDRF की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप चिराग रावल का शव मिला, भगवान चिराग रावल के परिवार को इस दुःखद घड़ी में दुःख सहन करने की हिम्मत प्रदान करे |
भारत विकास परिषद् शाखा सिरोही की और से 2 अगस्त , रविवार को 10 बजे आशपुरा माताजी मंदिर (टेकरी ट्रस्ट) जिला परिषद् के सामने , डिप्टी ऑफिस के पीछे भव्य पौधारोपण कार्यक्रम रखा है जिसमे जिला कलेक्टर महोदय वी. सरवण , डीएफओ साहब शशि शंकर पाठक ,ताराराम माली सभापति नगर परिषद् सिरोही, उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश विशनोई , वीरेंदर सिंह चौहान , पूर्व महामंत्री भाजपा , रघुभाई माली अध्यक्ष ,माली समाज वेलफेयर सोसाइटी और कानाराम चौधरी उप जिला प्रमुख कायर्क्रम के अतिथि होंगे जिसमे आप सभी पधारे सिरोही को हरा भरा करने के लिए और पर्यावरण के लिए आप आए |
आबू रोड
सर्वधर्म संस्कार सेवा समिति आबूरोड की और से गोशाला में गायों के लिए 600 किलो गुड़ व तीन ट्रेक्टर ट्रॉली हरा चारा भेट किया गया। समिति के अध्यक्ष महेंद्र मरडिया, सचिव बाबूलाल जी गोयल, थानसिंह देवड़ा, भरतभाई पंडित, प्रवीण सिंह ने सरुपगंज गौशाला पहुँच कर गौशाला का जायजा लिया।