जालोर जिले में बाढ़ के हालात, आपदा प्रबंध सचिव रोहित कुमार ने संभाला मोर्चा, अहमदाबाद से बुलाई गई तीन एनडीआरएफ की टीम, अहमदाबाद से ही मंगाई गई 15 स्पेशल बोट, एक एनडीआरएफ टीम के 35 जवान व 5बोट पहुंची जालोर, जालोर में रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू
सिरोही में बरसात आह दोहपर तक की ताजा जानकारी और बांधो में कितने फ़ीट पानी आया
सिरोही जिले मे पिछले 4 दिन से लगातार बारिस हो रही है जिसके कारण सिरोही के मुख्य पानी के इस स्रोत अन्गोर बाँध ,धानता, कमेरी और कालकाजी में पानी अछि आवक हुई है इस प्रकार है
1 अन्गोर 22.5 फिट का है 20 फिट हुई आवक
2 कमेरी 17 फिट का है 16.5 फिट हुई आवक
3 धानता 28 फिट का है 18 फिट हुई आवक
5 बनास में 18 फ़ीट हुई आवक
6 टोकरा में 31 फिट का है 30 फ़ीट हुई आवक
7 जवाई बाँध में 34 फ़ीट हुई आवक
8 बरलूट करोड़ी बाँध 22 फ़ीट का है और 20 फ़ीट हुई आवक
भुल, सेई बाँध और नक्की झील ओवर फ्लो हुए
कालकाजी में छोटा तालाब मानसरोवर ओवर फ्लो और अब काळकाजी में अच्छी आवक चालु है
सिरोही जिला कलेकटर ने 29 और 30 को छूटी के आदेश जारी किये भारी बारिस को देकते हुए
जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अतिव्रष्ठि में फंसे 53 व्यक्तियो को हेलीकॉफ्टर की मदद से सुरक्षित स्थानो पर पहुँचाया गया
-भीनमाल क्षेत्र मे कावतरा जेरण जुजाणी पुनासा वियो का गोलीया निबावा नोरा दातीवास आदि गावो मे बारीस के बढते जलस्तर से बाढ जेसे हालात
-भीनमाल के निकट नोरा गाव के खेतो मे नदियो के फेलते पानी से कई लोगों को प्रसाशन ने सुरक्षित पहुचाया गया ।
-भीनमाल मे खजुरीया वाला का जलस्तर बढा
-भीनमाल मे कई घरो कोलोनीयो मे पानी भरा
-भीनमाल मे बालसमंद लबालब पानी की आवक बढने से प्रसाशन ने दिखाई सतर्कता आसपास पुलिस ने बढाई सुरक्षा
-जालोर जीले के सभी नदी नाले तालाब मे बढती पानी की आवक
-वणधर बाध खचाखच भरा
-चम्बल का पानी 138 मीटर के उपर भरा
पांचला बाँध टूटा, शहर के लोगों को भोंपू प्रचार से अलर्ट कर रहे है व ऊँचे स्थान पर जाने की अपील।
गाँवो में संपर्क नही हो रहा है चिंता नही करे लगभग लगभग सभी गांव अभी तक सुरक्षित है लेकिन नोहरा और पुनासा गांव में हालात ख़राब बताया जा रहे है…
News Courtesy: Hiralal mali
Pic Courtesy: Laieq Ahmed