माउंट आबू यातायात से जुडी ताज़ा खबर : आबूटाइम्स


| July 28, 2015 |  

आज प्रातः काल से ही आबू जाने वाले रास्ते पर एक विशाल चट्टान आ गिरी जिससे की आवाजाही पर रोक लगा डी गई, मोके पर प्रशाशन ने पहुँच कर हालात काबू में किये, अब कल वाहन आबू रोड के लिए रवाना करेंगे अभी पुलिस की जिम्मेदारी लगा दी गई हे नाके पर की कोइ कार आबू रोड की तरफ ना जा पाए । इस राहत कार्य में नगर पालिका जे सी बी चालक जंगजीत सिंह ने जांबाजी का पर्दर्शन करके आबू रोड के सब रास्ते सुचारू किये, वाकई में जंगजीत सिह ने वन मेन आर्मी का उदाहरण सिद्ध किया, अब कल रोड सुचारू करके बाकि पर्यटको को सुरक्षित आबू रोड रवाना करा जायेगा

land slide 121

सुभह 7 बजे से भाजपा युवा नेता नरपत चारण एवं पार्षद रिंकू अग्रवाल अपनी टीम के साथ वह पहुंचे, जब दोनों तरफ से टूट चुके थे ऒर पर्यटक जब उस रास्ते में अपने वाहनों में फंस कर रह गये ऒर बहुत चिंतित थे उस समय प्रशाशन और रिंकू भाई की टीम ने मिलकर लगभग 120 पर्यटकों को टूटे हुए रास्तो ऒर भारी बरसात में उन पर्यटकों को मुस्किलो का सामना करते हुए रोड क्रॊस करा कर सुरक्षित आबू की तरफ रवाना किया ।

mount-abu-travelling-land-slide

उसके पश्चात एस डी एम् साहब, डिप्टी मेडम, नगर पालिका चेयरमैन सहित प्रशन की टीम ने सारे रास्ते कुछ समय के लिए चालु करवाए उसके बाद 15 पर्यटकों की कार आबू से निचे आबू रोड रावना की उन सब कार के आगे प्रशाशन के वाहन चल रहे थे |

पाली सिरोही. जिले में बारिश का दौर जारी है और सभी प्रमुख नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। जलाशयों में पानी की निरंतर आवक बनी हुई है। जिले के एक नाले में पैंथर के शावक का शव बहता हुआ नजर आया। जिले की बनास व झाबुआ नदी उफान पर होने से इन नदियों से जुड़े मार्गों पर आवागमन बाधित है। रेवदर क्षेत्र में बांध टूटने की सूचना मिली है, जिससे बस्ती क्षेत्रों में पानी घुसने का अंदेशा बना हुआ है।

land slide-mount-abu-908

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa