माउंट आबू की अब तक संक्षिप्त खबर : आबूटाइम्स


| July 29, 2015 |  

26 जुलाई 2015 को प्रातः 6 बजे से तेज़ बारिश शुरू, सिर्फ दो घंटो में करीब 56 मिलीमीटर बारिश के साथ आबू में सावन ने दस्तक दी, 27 जुलाई की शाम तक करीब 626 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो की आह 28 जुलाई तक करीब 900 मिली मीटर तक पहुँच गई थी |

माउंट आबू में बरसात का 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया, 54 घंटे में हुई 900 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश

record-breaking-mount-abu-rainfall

अंधेरे में डूबा माउंटआबू,
बारिश की वजह से यहां का जनजीवन बिल्कुल अस्त व्यस्त हो गया है। दो दिनों से लोग बिना बिजली के है। बिजली कब आएगी इसका कोई पता नहीं है। रोड पर बिजली के खंभे गिर गए है जिससे करंट लगने के खतरा बना हुआ है। बिजली नहीं होने की वजह से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा माउंटआबू अंधेरे में डूब गया है।

mount-abu-electricty-failure-2015

भारी बारिश और आंधी
भारी बारिश और आंधी में कई मकानों के छप्पर उड़ गए है। साथ ही कई मकानों के दीवारें गिर गई है।

mount-abu-rainfall-pics-jul5-2015

नक्की झील बारिश से लबालब भरकर ओवरफ्लो हो गई है ।

nakki-lake-over-flowing

साथ ही माउंटआबू का एक ही मार्ग आने जाने के लिए है जो चट्टान गिरने से बंद हो चुका है।
अब आलम यह है कि सैलानी जो यहां आए है वह फंस गए है और जा नहीं पा रहे है दूसरी तरफ जो सैलानी माउंटआबू आ रहे थे वह रास्ते में फंस गए है क्योंकि सड़क पर चट्टाने गिरी हुई है जिससे यातायात पिछले कई घंटे से बाधित है। बैंक में दो दिन से कामकाज नहीं हो पाया है।

माउंट आबू में लैंड स्लाइड ले लेटेस्ट फोटो

माउंट आबू में लैंड स्लाइड ले लेटेस्ट फोटो

साथ ही टेलीफोन टावरों के नेटवर्क बंद है।
जिससे टेलीफोन संपर्क कट गया है। बीएसएनएल और वोडाफोन के मोबाइल काम नहीं कर रहे है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa