आबू रोड
आबू रोड से अम्बाजी के बिच का रोड भारी तबाई आगमन बंद, ऊपर दीखाई गई तस्वीरे आबू रोड अम्बाजी मार्ग की है जो की भारी बारिश के कारण टूट गया है |
– आज कुछ देर की लिये बिजली की सुविधा आबू रोड में दी गई थी, लेकिन फिर काट दी गई
– लुनिया पुलिया क्षतिग्रस्त, भरा चारो और पानी
– सांतपुर में घर गिरने से निवासी मदद के लिए सड़क पर उतरे
– बाज़ार खुले दूध की डेरी भी, चारो दिनों बाद आबू वासियों को चाय नसीब
माउंट आबू
-250 वाहन जिसमे अधिकतर पर्यटकों के वाहन थे, पर्यटकों को एस.डी.एम् अविचल चतुर्वेदी जी के साथ आबू रोड तक मोनेटरिंग
कर सुरक्षित आबू रोड तक पहुँचाया, पर्यटकों ने निचे पहुंचकर राहत की सांस ली |
– आज भी आबू में बिजली गुल रही, सम्पर्क सूत्र में भी कोंई सुधर नहीं
– बारिश उसी गति से बरस रही है
– प्रशाशन को हर तरह के हालात से निपटने के लिये रंनितिया बनानी की आवश्यकता
सिरोही
जिले के 32 बांधो में से 28 बाँध ओवर फ्लो हुए
सिरोही जिले मे पिछले 5 दिन से लगातार बारिस हो रही है जिसके कारण सिरोही के मुख्य पानी के इस स्रोत अन्गोर बाँध , कमेरी और कालकाजी, आखेलाव, लाकेराव सभी तालाब और बाँध ओवर फ्लो हो गए
– अन्गोर क्षमता 22.5 फिट स्तीथी ओवरफ्लो
– कमेरी क्षमता 17 फिट स्तीथी ओवरफ्लो
– धानता क्षमता 28 फिट स्तीथी 21.2 फिट
– ओड़ा क्षमता 24.5 फिट स्तीथी 23.1 फिट
– टोकरा क्षमता 31.2 फिट का है ओवरफ्लो
– कालकाजी ओवरफ्लो
– बरलूट करोड़ी बाँध क्षमता 22 फ़ीट ओवरफ्लो
– जवाई बाँध आज रात तक भरे जाने की संभावना है
अभी बारिश चालु है, दिन में कुछ देर क लिए रुकी थी लेकिन जल्द ही फिर से शुरू हा गई और अभी तक थम का नाम नहीं ले रही
स्वरूपगंज
– बनास नदी उफ्फान पर
जालोर
बुधवार अलसुबह पमाना बांध के टूटने से आस-पास के गांवों में पानी भर गया। जिले के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है।
वहीं सिद्धेश्वर-पालड़ी के बीच नर्मदा मुख्य कैनाल टूट गई। इससे पालड़ी एम गांव जलमग्र हो गया। आस-पास के गांवों में भी खतरा बढ़ गया है। यहां के बागली गांव में पानी के भराव से एक टीले पर बीस लोग फंसे। प्रशासन लोगों के निकालने के प्रयास में जुटा।
सांचौर
सांचौर का सम्पर्क गुजरात से पूरी तरह से कट गया है।
बागली गांव में पानी के भराव के एक टीले पर बीस लोग फंस गए। प्रशासन लोगों को निकालने का प्रयास कर रहा है। सांचौर के पांचना बांध टूटने से इसका पानी पमाना से लियादरा, चोहरा, भादवा, क्वारी मालवाड़ा, पठावा तक पहुंच गया।
पमाना बांध टूटने से आस-पास के गांवों में पानी भर गया। इसका पानी भी चितलवाना के निकट राजमार्ग पर पहुंचने से खतरा बढ़ेगा। सिद्धेश्वर व पालड़ी एम के बीच नर्मदा की मुख्य कैनाल के टूटने से हालात और ज्यादा विकट हो गए हैं।
पालड़ी एम गांव पानी में डूब गया है। वहीं हाडेचा, आमली सहित आस-पास के गांवों में खतरा बढ़ गया है। नर्मदा नहर में पीछे से पानी की आवक तेजी से जारी है।
भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भी अभी पानी का उतार नहीं हुआ है। कई गांव पानी से घिरे हुए हैं। गांवों तक पहुंचने के रास्ते अवरुद्ध होने के कारण लोगो तक राशन सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है।
AbuTimes.com Contact No. : +91 9462 874806.
(whatsapp, व्हाट्सएप >> यह न. Abu Times के नाम से सेव कर अपने व्हाट्सअप से अपना नाम और स्थान मेसेज करे और आबूटाइम्स की सभी खबरे व्हाट्सअप पर पाये )
Courtesy: Prakash, Hiralal, Stanley, Laieq and other dear abuites and sirohi localities.