आबू टाइम्स ने की नई दिशा की और बढ़त-
आबू टाइम्स- लोगो के दिलो में बसी हुई और, सिरोही जिले की एक मात्र वेबसाइट पिछले 10 महीनो के छोटे से समय में लोगो की रोज़ मराह की ज़िन्दगी का हिस्सा बन गयी है, साथ ही इस वेबसाइट पर माउन्ट आबू के पर्यटक की आवाजाही को देखते हुए भी इस वेबसाइट का उपयोग किया जा रहा है |
इस वेबसाइट के तहत आप सिरोही जिले के सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो की सामाजिक , आर्थिक और शेक्षणिक की द्रष्टि से भी इस वेबसाइट को लोगो दिलो में पहुँचाया है | इस वेबसाइट से जुड़े सभी लोगो को रोजाना नई खबरों को पढ़ते हुए देखा जा सकता हे |
What is abutimes.com:-
– Its a tourism and media portal of mount abu, abu road and other town falling in sirohi district.
– Its a people’s media portal where on can share their problems and views on the current affairs of the city.
– Our aim is to publish authentic and earliest possible news on the website.
– We are working hard to connect entire World with Mount Abu through our website.
– The only portal of Mount abu and sirohi district with maximum possible and updated details of all the cities.
– In recent time people have their own definition for abutimes and is beloved by all our viewers to a great extent.
– Yo Yo AbuTimes i.e. Your Yours abutimes
यह होंगे नये फीचर्स:-
– अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होगी डिजाईन, जो की आपके डिवाइस के अनुसार प्रस्तुत होगी
– पर्यटन की द्रष्टि से नयी वेबसाइट पर हर एक छोटी से छोटी जानकारी होगी उपलब्ध
– हिरा भाई चाय वाले से लेकर माउंट आबू के 4 स्टार होटल्स की होगी जानकारी
– माउंट आबू, आबू रोड, सोरोही, स्वरूपगंज, पिंडवारा सहित जीले के अतिरिक्त शहरों से जुडी हर एक जानकारी होगी उपलब्ध
– फोटोग्राफी का होगा एक अलग कॉलम, जिसमे माउंट आबू के चुंनिंदा फोटो किये जायेंगे अपलोड
– बड़ी फॉण्ट साइज़ और कलर कंट्रास्ट से खबर पढना होगा और भी आसान
– वर्तमान के सबसे अधिक चर्चित सोसियल मीडिया पेजेज से वेबसाइट को जोड़ा जाएगा
– पब्लिक पोल में लोगो की राय जाने के लिए डिजिटल पोलिंग की सुविधा होगी उपलब्ध
– AT एक्सक्लूसिव कॉलम में ऑनलाइन प्रतियोगिताओ का होगा आयोजन
– साईटसीन, होटल, रेस्टोरेंट, व्यापार, क्लॅसीफाइड्स आदि नये कॉलम होंगे उप्लब्भ
– होटल्स में बुकिंग के साथ डिस्काउंट कूपन भी दिये जायेंगे
– नयी डिजाईन के साथ आप आबू टाइम्स पर अपलोड होने वाली हर एक न्यूज़ को मेल पर भी कर सकेंगे सब्सक्राइब
– नयी वेबसाइट दुनिया की किसी भी भाषा में उतनी ही आसानी से पढ़ा जा सकेगा
– आबू टाइम्स पर दिये जाने वाले विज्ञापन को वेबसाइट के साथ सभी मीडिया पेजेज में भी पब्लिश किया जायेगा, और व्हाट्सएप के 5000 से भी अधिक सब्सक्राइबर को भी हर विज्ञापन का भेजा जायेगा लिंक
– इंटरव्यू, खोया पाया, चेतावनी, आबू वासी, शिक्षा, मनोरंजन जेसे कॉलम होंगे उपलब्ध
– आबू टाइम्स को मीडिया पार्टनर के रूप में जोड़कर अपने इवेन्ट को दिलाइये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
– एसे और भी अनेक फित्चर्स होंगे उपलभ, जो की आपने पहले आबू या किसी अन्य शहर की वेबसाइट पर कभी नहीं देखे होंगे
हाल ही में हुई बारिश विपदा में आबूटाइम्स वेबसाइट ने एहम भूमिका निभाई है, जिसके फलस्वरूप, वेबसाइट चारो दिशाओ में बहुत प्रशंशा बटोर रही है, चुनाव के समय भी आबू टाइम्स वेबसाइट ने एहम भूमिका निभाई थी
वर्तमान में आबू टाइम्स कि क्या है प्रसिद्धी
– 2000 से ज्यादा उपभोक्ता प्रतिदिन वेबसाइट विजिट करते है, जिसमे से 60% – 70% नये उपभोक्ता होते है
– 5000 से भी ज्यादा व्हाट्स एप कोनाक्ट्स को वेबसाइट के लिंक किये जाते है शेयर
– फेसबुक पेज पर 2400+ लाइक के साथ है 50,000 की है पोस्ट रीच
– फेसबुक प्रोफाइल पर 3000+ मित्रो के साथ हर पोस्ट को किया जाता है शेयर
– इस वेबसाइट पर अपने व्यापार की लिस्टिंग करा कर आप अपने व्यापार को एक नयी ऊंचाई पर लेजा सकेंगे
इस वेबसाइट पर सामाजिक कार्यक्रमों को भी और कोई भी नई गतिविधियों को इस में दिखाया जाता है | इस से लोगो एक आसन रह मिल रही हे और साथ ही लोग इसे अपना रोजाना की दिनचर्या के साथ ही इसे लोग रोजाना देखते हे | इस सोसिअल मिडिया वेबसाइट का मुख्य उधेश्य किसी भी सुचना या गतिविधि की सुचना को लोगो के मध्य जल्द से जल्द रखना हे |
सिरोही जिले के दर्शनीय स्थल का वर्णन भी इस वेबसाइट के मुख्य बिन्दुओं में मिल सकेगा और साथ ही इन से जुडी सभी खबरे भी जनता के मध्य राखी जायेगी | किसी भी सूचना को जनता के मध्य रखने के साथ ही कुछ लोगो की सहायता से इस वेबसाइट को एक नया मोड़ मिला |
आज ये आबू टाइम्स मिडिया पोर्टल एक नयी दिशा की और रुक मोड़ रहा हे जो की 15 अगस्त 2015 अपनी पहली वर्षगाठ के दिन ही एक नए वेब साईट के रूप में इसे दिखाया जायेगा | और साथ ही नए वेब पेज का सुभार्भ भी इसी दिन ही होना हे |
15 अगस्त को देखना न भूले आपकी अपनी आबू टाइम्स की नयी डिजाईन