गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जब आबू में सूरज नज़र आया तो आबू वासियों की मुस्कान एक बार फिर लोट आई, आज सुबह से आबू के हालात में काफी सुधार है, जहा एक और बिजली, पानी की सेवाये सामान्य रूप से सुचारू हो गई है वही दूसरी हुई क्षतिग्रस्त सडको को दुरुस्त किया जा रहा है |
– जहा एक और आबू इस नाज़ुक स्तीथी से उभर ने की कोशिश कर रहा है, वही दूसरी और कुछ लोग इस स्तीथी में भी अपनी लालच पर काबू नहीं पा सके |
– जहा आधा किलो दूध का पैकेट 24 – 25 में बिकता है आज उसी पैकेट के आबू के बहारी इलाको में 50 रूपये मांगे जा रहे, माउंट आबू से आबू रोड का टैक्सी किराया महज़ 40 – 50 रूपये होता है आज टैक्सी चालक 80 – 100 रूपये मांग रहे है |
– एक तरफा आवाघमन की वजह से पूरा माल ऊपर नहीं आ पा रहा है, जिसके कारणवर्ष व्यापरी अपना मुह फाड़ने से बाज़ नहीं आ रहे, एक हद तक थोडा ऊपर भाव तो लाज़मी है लेकिन सीधे डबल से भी ज्यादा, यह कहा का इन्साफ है |
– चार दिन दूर अपने घर से दूर जब वापस ऊपर आने के लिये बेकाबू है, तो इस परिस्तिथि का फायदा उठाते हुए टैक्सी चालक 80 से 100 रूपये तक भाड़ा वसूल कर रहे है |
– मोबाइल नेटवर्क ठब होने के कारण, गैस एजेंसी के बहार लगी लम्बी कतार |
– रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने किया भारी नुक्सान, आबू की सुन्दरता की नीव है यहाँ का हरा भरा पर्यावरण, लेकिन 4 दिन की लगातार मुसलाधार बारिश और तेज़ हवाओ ने आबू के सुन्दर वनस्पति को तहस नहस कर दिया है, आबू के कई इलाको में सेकड़ो पडो के गिरने की खबर है |
– 50 से अधिक बिजली के खम्बे गिरने की खबर है, पालिका के पास सिर्फ 10 खम्बे मोजूद थे उसमे से भी 2 खम्बे टूटे हुए निकले, अनुमान लगाया जा रहा हे की 2 दिनों में नये खम्बे आबू लाये जायेंगे, जिससे की अभी भी अंधेरे में डूबे हुए आबू के कुछ इलाको में फिर रौशनी की सोगात आ सकेगी |
– भारी वर्षा से आबूरोड-माउंट आबू का एकमात्र सडक़ मार्ग चट्टानें गिरने और पानी के बहाव से, सडक़ 4-5 स्थानों पर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह मार्ग आगामी सप्ताह तक ठीक होने की संभावना है।
-जिला कलटर वी.सरवन कुमार ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि ऐसी स्थिति में एक सप्ताह तक नियमित रूप से वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा। इसलिए मार्ग ठीक होने के बाद ही माउंट आबू भ्रमण पर आये। इस दौरान केवल स्थानीय छोटे वाहनों तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं स्थानीय लोगों के छोटे वाहनों को ही आने जाने दिया जायेगा।
-उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त स्थानों पर पुलिस जाते की निगरानी में आना व जाना हो रहा है। मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है।
– माउंट आबू – आबू रोड का एकमात्र आवाजाही का माध्यम अभी भी एक तरफ़ा है, और हर एक गाडी मॉनिटरिंग कमिटी के कड़ी निगरानी में चलाई जा रही है, शहर वासियों की मदद से, क्षतिग्रस्त सड़क को कुछ समय के लिए मिट्टी के कट्टो से मरम्मत की जा रही है |
– हलकी बोछार और बिजली आबू वासियों से आँख मिचोली खेलने से बाज़ नहीं आ रही |
– पर्यटक का शहर आज सुनसान पड़ा है, सुरक्षा की द्रष्टि कोण से एस. डी. एम् के आदेश अनुसार किसी भी पर्यटक को ऊपर आने की अनुमति नहीं दी जा रही |
– अधिकतम 50/- रु का पेट्रोल और 100/- का डीजल ही हो पा रहा है उपलब्ध |
Courtesy: Rohit Agarwal, Shailesh Patel and random abu-ites