प्रभारी मंत्री ने वर्षा से प्रभावित स्थानों का अवलोकन किया


| July 31, 2015 |  

सिरोही, गोपालन, देवस्थान राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटा राम देवासी ने आज सिरोही में वर्षा से प्रभावित स्थानों का अवलोकन किया और सर्किट हाउस में नागरिकों से मिले।

प्रभारी मंत्री ने आज सायंकाल विगत दिनों शहर में भारी वर्षा से नाले में बह गये एक बालक की कालका तालाब में नेशनल डिजास्टर रैस्पोन्स टीम द्वारा उसे खोजने के लिए आज प्रात: 6 बजे से की गई खोजबीन और प्रयासों के बारे में दल के सहायक कमाडेंन्ट राजन बालू एवं अन्य कार्मिकों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। दल के कार्मिकों ने बताया कि प्रात: से ही 20 गोताखोरों की यह टीम कालका तालाब में जगह-जगह काफी खोजबीन कर चुकी है। तालाब में अत्यधिक पानी आने, झाडिय़ां एवं गड्डे आदि होने के कारण बालक के शव को ढूंढने में अभी तक सफलता नहीं मिली है। उन्होंने बालक के पिता को ठाठंस बंधाया और टीम को बालक को ढूंढ निकालने के लिए प्रयास करने को कहा है।

सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री कालका तालाब की पाल पर नेशनल डिजास्टर रैस्पोन्स टीम के सहायक कमाडेन्ट से बालक के शव को मिलने की संभावनाओं आदि के बारे में पूछते हुए। 43- 40-35-32- कालका तालाब में वर्षा के पानी में बालक को खोजते हुए नेशनल डिजास्टर रैस्पोन्स टीम के गोताखोर।

सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री कालका तालाब की पाल पर नेशनल डिजास्टर रैस्पोन्स टीम के सहायक कमाडेन्ट से बालक के शव को मिलने की संभावनाओं आदि के बारे में पूछते हुए। 43- 40-35-32- कालका तालाब में वर्षा के पानी में बालक को खोजते हुए नेशनल डिजास्टर रैस्पोन्स टीम के गोताखोर।

सहायक कमाडेंन्ट राजन बालू, निरीक्षक वी रामा राव, उपनिरीक्षक नन्दकुमार व विकास उपाध्याय के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी ओपी विश्नोई के दिशा निर्देशन में कार्य कर रही यह टीम तीन इनफ्लेटेबल रबर बोट में 20 कार्मिकों के साथ तालाब में खोज कर रही है। ऐसा मालुम होता है कि शव किसी गड्डे में चला गया है और उस पर मिट्टी आने से ढक गया और पानी में उपर नहीं आ पा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निर्मला विश्नोई ने भी प्रभारी मंत्री को स्थिति से अवगत कराया।

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि जिला कल€टर के संवेदनशील प्रयासों से नेशनल डिजास्टर रैस्पोन्स टीम को चेन्नई के अरणाकुलम से बुलाया गया है। यह टीम जिम्मेदारी से कार्य कर रही है।
ट्रक ऑपरेटर एवं टै€सी यूनियन के पदाधिकारियों से मिले प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में सिरोही, शिवगंज एवं सुमेरपुर के ट्रक एवं टै€सी यूनियन के पदाधिकारियों से मिले और टोल टै€स के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर अध्यक्ष कांतिलाल वैष्णव, बलवंत सिंह, जनेन्द्र सिंह, उम्मेद सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को राजमार्ग में आवागमन की पर्याप्त सुविधा नहीं मिलने और अनाधिकृत रूप से वसूले जा रहे टोल टै€स को मुक्त करने की बात कही। पदाधिकारियों ने कहा कि नागरिकों को राजमार्ग में आवागमन की पर्याप्त सुविधा नहीं है, और टोल टै€स भी अधिक वसूला जा रहा है। इसे माफ किया जाये।

प्रभारी मंत्री ने परिवहन मंत्री से मोबाईल पर बात कर इसे सुलझाने के लिए आश्वस्त किया है। यह जानकारी भी दी गई कि गुरूवार रात्रि 9 बजे से टोल टै€स की वसूली अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भंडारी, उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, मंगलसिंह, दिलीप मांडानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं नागरिक मौजूद थे।

sirohi-day-6-latest-news-2

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa