माउन्ट आबू में पिछले 7 दिनो सें जोधुपर विद्युत वितरण निगम द्वारा सहायक अभियन्ता शम्भू सिंह राव के नेतृत्व में चलाया जा रहा बिजली सुधार कार्य शहरी क्षेत्र में आज पूरा कर लिया गया है और माउन्ट आबू के देलवाडा और हेटमजी तक बिजली के कार्यो को पूरा करने पर टुकडों में सभी जगह बिजली चालू कर दी गई है जिसकी माउन्ट आबू की जनता और व्यवसाईयों जन प्रतिनिधियों ने सराहना की है।
लोगो का कहना है कि इस आपदा में सबसे पहले सरकारी विभागो ने जनता को बिजली पहुचाई । शुरू के दो दिनों में ही पहला चरण पूरा कर माउन्ट आबू की जनता को पानी सपलाई एवं संचार व्यवस्थाएं को सुचारू करवाया वहीं माउन्ट आबू में जो बैंको का कार्य रूका था उसे पूरा करवाया । अब सहायक अभियंता ने बताया कि अगला चरण ग्रामीण क्षेत्र के लिये है।
ओरीया अचलगढ आरणा गुरूशिखर आदि की विद्युत व्यवस्थाओं का निरीक्षण आज कर कार्य शुरू किया जा रहा है और 2-3 दिनो में इसे भी सुचारू कर दिया जायेगा। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने बताया कि माउन्ट आबू में रोड लाईटें भी एक दो दिनों में शुरू कर दी जायेगी। उन्होने विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्यो की सराहना की।
माउंट आबू चम्पका कुआ के निकट देर रात तक चलता रहा बिजली सुधार का कार्य, कार्य के दौरान वार्ड न. 17 के पार्षद मांगी लाल काबरा, अग्रवाल समाज के कुछ लोग मोजूद रहे, और उन्होंने शम्भू सिंह के साहस की तारीफ़ की |
आबू टाइम्स की टीम, शम्भू सिंह और उनकी पुरी टीम की तह दिल से सराहना करती है |
News Courtesy: Anil Areean, Rohit Agarwal