निश्चित व सही दिशा में बढ़ायें कदम- पी सी सुथार
स्थानीय आदर्श विद्यामंदिर, शंकर विद्यापीठ में 69वें स्वाधीनता दिवस पर प्राचार्य पी सी सुथार द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात् विद्यालय के छात्र विशाल देवल व नीरज डांगी ऐ मेरे वतन के लोगों गीत की प्रस्तुति दी गई।
प्राचार्य उद्बोधन में पी सी सुथार ने सर्वप्रथम सभी कर्मचारी, आचार्य व देश के भावी पीढ़ी छात्रों को 69वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि नये पीढ़ी को अपने मार्ग का चयन, सोच में बदलाव, देश की मिट्टी के प्रति प्रेम, निश्चित व सही दिशा में कदम बढ़ाना आदि बातों का ध्यान रखतें माँ भारती को पुनः उच्च सिंहासन पर आरूढ़ करने का आह्वान किया। साथ ही छात्रों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य, आचार्या व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ से हुआ।