राजस्थान के माउन्ट आबू के जे आर महाविद्यालय में छात्रसंध के चुनाव में आज चैथी बार एबीवीपी का कब्जा रहा। एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर विजेता रहे प्रवीण सिंह ने एनएसयूआई के भारत घारू एवं शिव सेना के हितेश जोशी को भारी मतो से हराया वही उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की रंजीता कनौजिया ने एनएसयूआई की ज्येाति राणा को हराया वही महासहिचव पद पर हिमांशी बैरवा पूर्व में ही र्निविरोध चुन ली गई एवं सयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी एनएसयूआई एवं शिव सेना ने अपने उम्मीदवार खडे किये जिसमें एबीवीपी की मंजू चैधरी ने एनएसयूआई की रेखा मेहरा एवं शिव सेना के राकेश राणा को भारी मतो से हराया। सुबह से ही कालेज पं्रांगण में छात्र छात्राओं की भीड लगी रही और मतदान होता रहा ।
मतदान महाविद्यालय प्रचार्या गायत्री चाहर के नेतृत्व में एवं व्याखता अनुराधा सोनी, कमलेश बैरवा की देख रेख में सम्पन्न हुए। प्राचार्य चाहर ने परिणामों की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवारा को बधाई दी एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
आबू रोड कॉलेज के परिणाम
1. अध्यक्ष- आकाश चौहान
2. उपाध्यक्ष- कृपाल सिंह देवड़ा
3. महासचिव- पूजा महेता
4. सयुक्त सचिव-भरत परमार
जीले के विभिन्न कॉलेज के चुनाव परिणाम
शिवगज कोलेज से महिपाल सिह राजपुरोहित विजय
भंसाली कोलेज हैमलता राजपुरोहित विजय
जालोर महाविधालय में उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से महेंद्र राजपुरोहित हुए विजयी
बीकानेर से निखिल राजपुरोहित देसलसर विजय हुवा
पाली से कार्तिक सिह राजपुरोहित विजय
राजकिय महा विधालय आहोर में एबीविपि के अध्य्क्ष
शिवाना ब्रह्मपुत्र सेना मुख्य कार्यालय की कोलेज से तनुष्का राजपुरोहित विजय
फालना महाविद्यालय से काजोल कंवर जीती